गन पॉइंट पर कर्मचारी को बंधक बनाकर मेटल फैक्ट्री में 40 लाख की डकैती, हजारों का तांबा-लेड उठा ले गए बदमाश

यूपी के जिले गाजियाबाद में गन पॉइंट पर गार्ड और कर्मचारी के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर सामान उठा ले गए। फैक्ट्री मालिक के अनुसार चालीस लाख का सामान चोरी हुआ है। जिसमें से हजारों के तांबा-लेड बदमाश उठा ले गए।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के किनारे विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक मेटल फैक्ट्री में डकैती डाली। गन पॉइंट पर सिक्योरिटी गार्ड और एक कर्मचारी को बंधक बनाकर चालीस लाख रुपए कीमत का तांबे का तार और लेड लूटकर ले गए। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथ ट्रक जैसा कोई बड़ा वाहल लेकर आए थे, जिसमें वे यह माल भरकर ले गए हैं। इस वारदात का खुलासा के लिए पांच पुलिस टीमें बनाई हैं और एसपी सिटी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

बदमाशों की संख्या 10-12 होगी- फैक्ट्री मालिक 
इंडस्ट्रियल एरिया की साउथ साइड में गुप्ता मेटल वर्क्स और इसके मालिक अनूप गुप्ता हैं। उनके मुताबिक डकैती की यह वारदात गुरुवार की देर रात करीब तीन बजे हुई। कुछ बदमाश उनकी फैक्ट्री पर आ धमके। उनका कहना है कि रात के समय एक सिक्योरिटी गार्ड और एक कर्मचारी मौजूद था। गार्ड में रात की तबीयत खराब थी इसलिए अपनी हेल्प के लिए उसने कर्मचारी को बुला लिया था। बदमाशों ने फैक्ट्री पर पहुंचते ही दोनों लोगों को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया। उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बदमाश करीब 5500 किलो तांबा और एक हजार किलो लेड लूटकर ले गए। इसकी कीमत बाजार भाव में करीब 40-42 लाख रुपए है। फैक्ट्री मालिक का मानना है कि बदमाशों की संख्या करीब 10-12 रही होगी और वे किसी ट्रक से आए होंगे।

Latest Videos

एसपी ने पांच टीमें बनाकर मामले का करेंगे खुलासा
फैक्ट्री मालिक का कहना यह भी बताया है कि सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें डकैती की खबर मिली और वैसे ही तुरंत फैक्ट्री पर आए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर कॉल की लेकिन कॉल नहीं मिली। इसके बाद एसएसपी आवास पर फोन करके घटना की सूचना दी और तब थाने की पुलिस व एसपी सिटी मौके पर आए। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि 24 नवंबर की रात करीब ढाई-तीन बजे विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया की गुप्ता मेटल फैक्ट्री में बदमाश आए और गार्ड को बंधक बनाकर सामान लूटकर ले गए हैं। इसके खुलासे के लिए पांच टीमें बना दी गई है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

रामपुर उपचुनाव से पहले ही ध्वस्त हुआ आजम खां का किला, जानिए क्या थी बीजेपी की पूरी

रामपुर उपचुनाव से ठीक पहले ही क्यों आजम खां के समर्थकों में जग रहा है भाजपा प्रेम

रामपुर उपचुनाव: आजम खां को फिर लग सकता है बड़ा झटका, कई करीबी नेताओं पर है भाजपा की नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट