फोन कर बुलाने के बाद की थी दुकानदार की हत्या, 50 रुपए के खुले सिक्के को लेकर हुआ था विवाद

पकड़े गए तीनों युवक कम उम्र के साथ ही शिक्षित भी हैं।पुलिस ने गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से अवैध असलाह सहित घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।

Ankur Shukla | Published : Feb 2, 2020 10:45 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 04:29 PM IST

गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। लोनी थाना क्षेत्र में 28 जनवरी को हुई दुकानदार शावेज की हत्या का मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक शावेज की हत्या महज 50 रुपये के खुले सिक्के को लेकर हुए विवाद में हुई थी। हत्यारोपियों ने फोन कर शावेज को बुलाया था और इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी थी।

इस तरह मार दी थी गोली
28 जनवरी की रात आदिल ने शावेज को फोन करके बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। घटना में आदिल सुमित अभय, बादल और सुमित शामिल थे। इनमें से तीन युवक आदिल, सुमित और अभय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से अवैध असलहा सहित घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद की है।

Latest Videos

ये रही हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक आदिल और शादाब की दुकानें आसपास ही हैं। शादाब ने आदिल से 50 रुपये खुले मांगे, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आदिल और उसके दोस्त की शावेज के साथ हाथापाई हो गई। इसी बात से आहत आदिल ने अपने दोस्तों को बुलाकर शादाब से दोबारा मारपीट की, जिसमे शादाब ओर शावेज ने आदिल और उसके दोस्तो की फिर से पिटाई कर दी। दो बार हुई मारपीट की घटना में पिटने के बाद बदला लेने के लिए आरोपी आदिल ने अपने 2 अन्य साथी सुमित और बादल को बुला लिया। 

कम उम्र के हैं आरोपी, करते हैं पढ़ाई
पकड़े गए तीनों युवक कम उम्र के साथ ही शिक्षित भी हैं। जहां आदिल आईटीआई का छात्र है, वहीं सुमित पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है। अभय 12वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev