
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में एक देवर ने विधवा भाभी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे देवर ने शक के आधार पर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला के पति की 11 महीने पहले ही सड़क हादसे में मौत हुई थी और उसके तीन बच्चे है।
भाभी को इस बात को लेकर कई बार समझाया
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के लोनी के पंचवटी इलाके का है। आरोपी देवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी रात के समय किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। यह बात घर में किसी को पसंद नहीं थी। कई बार उनको समझाया भी गया पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। इतना ही नहीं इस बात को लेकर घर में कई बार विवाद भी होता था। आरोपी आगे कहता है कि उसको शक था कि उसकी भाभी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। तभी देर रात करीब एक बजे देवर अभिषेक ने हथौड़ा लेकर अपने भाभी के कमरे में घुसा और उसके सिर व चेहरे पर कई बार हमलाकर जान ले ली।
11 महीने पहले ही महिला के पति की हुई थी मौत
तो वहीं दूसरी ओर युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बड़े बेटे गौरव और 23 साल की ट्विंकल की शादी साल 2017 सितंबर को हुई थी। करीब 11 महीने पहले मुरादनगर में एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई थी। जिसके बाद से महिला अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी। हत्यारे देवर को अपने भाई की मौत के बाद लगातार अपनी भाभी को शक की नजर से देखता था। वह किसी और से फोन पर बात करती हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है और हर एंगल से जांच कर रही है।
पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद ATS और STF ने बिजनौर में डाला डेरा, जानिए क्या थी पूरी प्लानिंग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।