गाजियाबाद: देर रात फोन पर किसी से बात करती थी विधवा भाभी, शक की वजह से देवर ने उठाया खौफनाक कदम

यूपी के गाजियाबाद जिले में देर रात भाभी को किसी अंजान व्यक्ति से बात करना भारी पड़ गया। शक की वजह से महिला के देवर ने हत्या कर दी। वहीं परिजनों का कहना है कि करीब 11 महीने पहले आरोपी के बड़े भाई की मौत सड़क हादसे में हुई थी।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में एक देवर ने विधवा भाभी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारे देवर ने शक के आधार पर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला के पति की 11 महीने पहले ही सड़क हादसे में मौत हुई थी और उसके तीन बच्चे है।

भाभी को इस बात को लेकर कई बार समझाया
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के लोनी के पंचवटी इलाके का है। आरोपी देवर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी रात के समय किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। यह बात घर में किसी को पसंद नहीं थी। कई बार उनको समझाया भी गया पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। इतना ही नहीं इस बात को लेकर घर में कई बार विवाद भी होता था। आरोपी आगे कहता है कि उसको शक था कि उसकी भाभी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। तभी देर रात करीब एक बजे देवर अभिषेक ने हथौड़ा लेकर अपने भाभी के कमरे में घुसा और उसके सिर व चेहरे पर कई बार हमलाकर जान ले ली।

Latest Videos

11 महीने पहले ही महिला के पति की हुई थी मौत
तो वहीं दूसरी ओर युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बड़े बेटे गौरव और 23 साल की ट्विंकल की शादी साल 2017 सितंबर को हुई थी। करीब 11 महीने पहले मुरादनगर में एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई थी। जिसके बाद से महिला अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी। हत्यारे देवर को अपने भाई की मौत के बाद लगातार अपनी भाभी को शक की नजर से देखता था। वह किसी और से फोन पर बात करती हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है और हर एंगल से जांच कर रही है।

बिजनौर: मजार तोड़ने वाले मुस्लिम भाइयों से पूछताछ के बाद निकाली गई वाट्सऐप चैट हिस्ट्री, हर एंगल से जांच जारी

पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद ATS और STF ने बिजनौर में डाला डेरा, जानिए क्या थी पूरी प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार