पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर घर में दफन किया शव, चार साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

यूपी के गाजियाबाद में प्रेम संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की चार साल पहले हत्या कर दी थी। जिसके बाद अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि महिला के पति को प्रेम-संबंध की जानकारी हो गई थी।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंदग्राम के सिकरोड़ गांव में रहने वाले चंद्रवीर के लापता होने के चार साल बाद क्राइम ब्रांच ने मामले पर बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी अरूण के साथ मिलकर चंद्रवीर की हत्या कर दी और इसके बाद मृतक के शव को अरुण के ही घर में छह फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। जब पुलिस ने लंबित पड़े मामलों की चार साल बाद फिर से पड़ताल की तो हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 

सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने बंद कर दिया था केस
बताया जा रहा है कि चंद्रवीर के भाई भूरे सिंह ने करीब चार साल पहले पांच अक्तूबर 2018 को सिहानी गेट थाने में भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं मामले पर कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने मामले पर अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। वहीं चार साल बाद जब फिर से मामले पर कार्रवाई शुरू हुई तो पुलिस ने मृतक की बेटी और ग्रामीणों से मामले की पूछताछ की। इस मामले में मृतक की पत्नी और पड़ोसी अरूण का नाम सामने आया। मामले पर शक जाहिर करते हुए जब पुलिस अरूण से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी अरूण ने पुलिस को बताया कि चंद्रवीर की पत्नी सविता के साथ उसके प्रेम-संबंध हैं। वहीं उनके प्रेम संबंधों की जानकारी चंद्रवीर को हो गई थी। 

Latest Videos

पति बन रहा था प्रेम-संबंध में बाधा
चंद्रवीर दोनों के प्रेम-संबंधों में बाधा बन रहा था तो इसीलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया। अरूण और सविता ने पहले चंद्रवीर के सिर पर तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर सिर के नीचे बाल्टी लगाकर खून भर लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर अरुण के घर में मृतक का शव दफना दिया। एसपी क्राइम डा दीक्षा शर्मा ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कुल्हाड़ी और बाल्टी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी क्राइम ने बताया कि मृतक ने सीधे हाथ में कड़ा पहना था, जिसमें उसका नाम लिखा था। शव की पहचान ना हो सके इसलिए आरोपियों ने कुल्हाड़ी से चंद्रवीर का सीधा हाथ काट दिया और केमिकल फैक्टरी के पीछे फेंक दिया।

स्ट्रीट डॉग के खिलाफ सोसाइटी में आधी रात जमकर हंगामा, 30 मिनट के अंदर एक महिला व बच्चे पर किया था हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे