गाजीपुर में ओम प्रकाश राजभर और सपा के कई वरिष्ठ नेता धरने पर बैठे, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : May 13, 2022, 03:00 PM IST
गाजीपुर में ओम प्रकाश राजभर और सपा के कई वरिष्ठ नेता धरने पर बैठे, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

गाजीपुर में ओम प्रकाश राजभर समेत सपा के कई नेता धरने पर बैठे हुए हैं। वह सभी ओम प्रकाश राजभर पर हुए हमले के बाद वहां धरने पर बैठे हैं। मामले में 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को सपा नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। यह पूरा मामला सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर हुए हमले से जुड़ा था। आरोप है कि जहूराबाद सीट से विधायक ओपी राजभर पर हमला हुआ। हालांकि पुलिस उन पर किसी भी हमले से इंकार कर रही है। मामले में 16 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन सभी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही ओम प्रकाश राजभर, सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी, अम्बिका चौधरी, नारद राय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

धरने पर बैठे राजभर को समझाने का प्रयास जारी
विधायक ओम प्रकाश राजभर का आरोप है कि वह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशलपुर गांव में गए हुए थे। वह वहां एक व्यक्ति के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि लाठी-डंडे से लैस 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट का प्रयास किया। इस बीच जब बात बिगड़ने लगी तो सुभासपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी सुरक्षा में लेते हुए गांव से बाहर तक पहुंचाया। इसके बाद ही हमलावरों की गिरफ्तारी और दर्ज केस की वापसी की मांग को लेकर ओम प्रकाश राजभर धरने पर बैठ गए। उन्हें समझाने की कोशिश में अधिकारी लगे हुए हैं। 

कई थानों की फोर्स मौके पर
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात आरडी चौरसिया और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर आसपास के जिलों के सुभासपा कार्यकर्ता भी वहां पहुंच रहे हैं। मौके पर एहतियातन कई थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया है। 

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!