गाजीपुर: रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 दिन पहले ही इस बात को लेकर पुलिस ने कराया था समझौता

यूपी के जिले गाजीपुर में शुक्रवार को आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस विवाद में कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2022 11:37 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड फौजी ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर पुराना विवाद था और सभी आपस में पड़ोसी है। एक दिन पहले ही पुलिस ने आकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। 

पुलिस के सामने लगाया गया था पिलर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के दुल्लहपुर क्षेत्र के शिवपुर (सोईया) गांव का है। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं इस विवाद में कई लोग घायल हो गए है। इस शिवपुर (सोइया) गांव में मन्नु यादव, गुड्डू यादव तथा जयराम यादव व अन्य लोगों के बीच आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद था। इस मामले में दीवानी का मुकदमा 2014 से चल रहा है। एक दिन पहले ही इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में हुई पंचायत के बाद पुलिस के फैसले के बाद अपने-अपने कब्जे को लेकर पिलर लगाया जाना तय हुआ था। इसमें मन्नु यादव की तरफ से अपने कब्जे वाली जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में पिलर लगाया गया था। उसके बाद पुलिस यह कहकर लौट गई थी कि कोई आपस में झगड़ा नहीं करेगा।

सीने, गर्दन समेत बेटे के पैर में लगी गोली
पुलिस के जाने के बाद देर रात को रिटायर्ड फौजी जनार्दन यादव व उनके बाई सुभाष यादव व जयराम यादव ने रात में ही पिलर उखाड़ दिया। शुक्रवार की सुबह जब मन्नु यादव समेत उसके परिवार ने पिलर उखड़ा देखा तो थाने पर शिकायत करने के लिए जाने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि जनार्दन यादव ने लाइसेंसी पिस्टल से गुड्डू यादव पर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि गोली गुड्डू यादव के सीने में और दूसरी उसकी गर्दन के पास लगी जबकि तीसरी गोली गुड्डू के बेटे इंद्रजीत के दाहिने पैर में लगी।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुड्डू की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र वर्मा ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्ष की महिलाओं में विवाद हो गया और थोड़ी ही देर में मारपीट होने लगी। इसी दौरान जनार्दन यादव ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से गुड्डू यादव पर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिये। वहीं पुलीस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे का कहना है कि लाइसेंसी पिस्टल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इसके साथ ही आरोपी का लाइसेंस जब्त कराया जाएगा और तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।  

जेल में बंद नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद HC से लगा झटका, जमानत के लिए नहीं मिली मंजूरी

Share this article
click me!