गाजीपुर में छत काटकर चोरों ने उड़ाए जेवरात, जांच के लिए पहुंची टीम भी रह गई दंग

Published : May 09, 2022, 04:48 PM IST
गाजीपुर में छत काटकर चोरों ने उड़ाए जेवरात, जांच के लिए पहुंची टीम भी रह गई दंग

सार

गाजीपुर में चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रुम तक पहुंचकर सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता लगने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 

गाजीपुर: सैदपुर यूबीआइ की स्थानीय शाखा की छत काटकर रविवार की रात को स्ट्रांग रुम तक पहुंचे चोरों ने पांच लाकर काटकर करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया। सोमवार को बैंक खुलने के बाद इस वारदात का पता चला सका। घटना का पता लगने के बाद आईजी के सत्यनारायना व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह समेत क्राइम ब्रांच गाजीपुर, चंदौली की टीम के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई। छानबीन के लिए टीम जुटी हुई है। इसी के साथ बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। चोरी के चलते लेनदेन का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। 

स्ट्रांग रूम की छत काटकर दिया घटना को अंजाम 
आपको बता दें कि शनिवार को काम खत्म होने के बाद बैंककर्मी काम के बाद घर रवाना हो गए थे। सुबह बैंक खुला तो बैंककर्मी आए और स्ट्रांग रूम की छत को कटा पाया। इसी के साथ लाकर भी टूटे हुए थे। पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाल तेजबहादुर सिंह और सीओ बलिराम प्रसाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बैंक के पांच लाकर को काटर उसमें रखा सोने और चांदी का सामान गायब है। बैंक की छत पर और पीछे जेवर का बैग भी फेंका गया था। 

खुले पड़े थे सात लाकर 
छत पर चांदी का सामान भी पड़ा हुआ था। इस बीच आईजी व एसपी ने बैंक के अलावा पीछे खाली प्लाट का भी जायजा लिया। चोरों ने पीछे की चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया। पीछे लगे एसी के सहारे छत पर चढ़े और छत काटकर ही अंदर घुसे। कुल सात लाकर खुले हुए पड़े थे। इस बीच पांच लाकर को काटा गया था। इस सूचना पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में आईजी और एसपी भी पहुंच गए। आईजी ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलवाकर सभी साक्ष्यों को एकत्र करवाया। इस बीच लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला। 

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026 में आस्था की डुबकी: बसंत पंचमी पर ऐतिहासिक स्नान, बना नया रिकॉर्ड
स्वरोजगार की दिशा में UP की बड़ी सफलता, CM युवा योजना में जौनपुर नंबर-1