गाजीपुर: तीन साल पुरानी प्रेमिका ने पुलिस का सहारा लेकर उठाया बड़ा कदम, दूल्हे ने जेल जाने के डर से कर ली शादी

तीन साल पुरानी प्रेमिका पुलिस का सहारा लेकर दूल्हे से मंदिर में शादी रचा ली। दूसरी ओर दूल्हन बनी लड़की पिया का इंतजार करती रह गई। दूल्हे की प्रेमिका थाने गई और तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन साल पहले से शादी का झांसा दिया। 

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक गांव में दुल्हन अपनी बारात का इंतजार करती रह गई। तो वहीं दूसरी ओर तीन साल पुरानी प्रेमिका ने दूल्हे से शादी कर ली। हैरान करने वाली बात यह है कि दूल्हे की प्रेमिका ने पुलिस का सहारा लेकर मंदिर में शादी रचा ली। जिसकी वजह से खुशी का माहौल पल भर में अफरा-तफरी में तब्दील हो गया। यह मामला मरहद थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव में शुक्रवार की रात का है। इसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

प्रेमिका की बात सुनकर पुलिस हुई चौकन्ना
सिंगेरा गांव के निवासी युवक की शादी बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शुक्रवार की शाम बारात जानी थी। लड़का पक्ष के लोग ग्रामीणों समेत काफी संख्या में रिश्तेदार बारात जाने की तैयारियों में जुटी थे। लेकिन इस समय दूल्हे की प्रेमिका थाने गई और तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन साल पहले से शादी का झांसा देकर वह उससे संबंध बनाता आ रहा है और आज दूसरे से शादी करने जा रहा है। पुलिस ने प्रेमिका की बात सुनी तो चौकन्ना हो गई और तुरंत दूल्हे के घर पहुंची। बारात की तैयारियों में जुटा आरोपित युवक नहा धोकर शादी को जोड़ा पहन ही रहा था जिसके बाद रस्म के साथ ही बारात रवाना होने वाली थी।

Latest Videos

लड़की पक्ष को लौटाया सारा पैसा
लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दूल्हे को धर दबोचा और थाने ले गई। प्रेमिका उससे शादी करने की जिदद में अड़ गई। जेल जाने के डर से दूल्हा शादी को तैयार हो गया और रात में एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। इधर बारातियों के इंतजार में लड़की पक्ष के लोग स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। जब उनको दूल्हे को उसकी प्रेमिका के कारण थाने में बंद होने की सूचना मिली तो भागकर दूल्हे के घर पहुंचे। जब लड़की पक्ष को पूरा मामला पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों के बीच समझौता कराकर दूल्हे को उपहार के रूप में दिए गए 50  हजार रुपए नगद और बाइक लौटा दी गई। इतना ही नहीं शादी में हजारों रुपए खर्च किए गए भी लड़की पक्ष को लौटा दिया गया।

मुरादाबाद में नकलविहीन परीक्षा कराने के दावे हुए फेल, एक ही टेबल पर कुछ इस तरह बैठे मिले विद्यार्थी

सीतापुर में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखने गई मासूम हुई हैवानियत का शिकार, पूरी रात खोजते रहे परिजन

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC