बाग में मिली हाथ पैर बंधी जली हुई लड़की की लाश, पास से मिले ये Notes

Published : Feb 02, 2020, 04:11 PM ISTUpdated : Feb 02, 2020, 04:12 PM IST
बाग में मिली हाथ पैर बंधी जली हुई लड़की की लाश, पास से मिले ये Notes

सार

यूपी के रायबरेली में हैदराबाद जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ है। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। आशंका लगाई जा रही है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई। पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया।

रायबरेली (Uttar Pradesh). यूपी के रायबरेली में हैदराबाद जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ है। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। आशंका लगाई जा रही है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई। पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया। 

क्या है पूरा मामला
मामला लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे एक ढाबा स्थित बाग का है। यहां शनिवार को एक युवती का जला हुआ शव बरामद ​हुआ। महराजगंज सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया, बाग में 20 से 25 साल की एक लड़की जला हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। शव के पास से एमएससी केमिस्ट्री के नोट्स बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि मृतका एमएससी की छात्रा थी। हत्या के बाद उसके हाथ पैर बांधकर मिट्टी का तेल डाल जलाया गया। 

पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
उन्होंने बताया, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए कई नमूने एकत्र किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रेप के इरादे से या फिर प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में खुलासा होगा कि युवती के साथ क्या हुआ।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026 के लिए कानपुर रोडवेज की बड़ी तैयारी इतनी स्पेशल बसों के साथ 24 घंटे मिलेगी सेवा
UP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, योगी सरकार की पहल ने गांव की महिलाओं को भी बनाया आत्मनिर्भर