15 साल की गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगा दी जान, मां बोली-अंदर से टूट गई थी बेटी

Published : Nov 20, 2019, 11:12 AM IST
15 साल की गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगा दी जान, मां बोली-अंदर से टूट गई थी बेटी

सार

यूपी के बिजनौर में गैंगरेप के बाद पीड़िता के फांसी लगाने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में गैंगरेप के बाद पीड़िता के फांसी लगाने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला
मामला बिजनौर जिले के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने कथित तौर पर 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद आहत पीड़िता ने मंगलवार को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतका की मां ने बताया कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था।यह बात उसने अपनी बहन को बताई थी। अंदर से वो इतना टूट गई कि अपनी जान दे दी। 

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि 2 लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप किया था। दोनों की गिरफ्तारी के लिए गांव सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!