नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की से गैंगरेप, 5 के खिलाफ केस दर्ज-DPRO सहित कई बड़े अफसरों का नाम शामिल

मामला सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक लड़की स्वच्छ भारत मिशन के तहत सदर ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करती थी। हाल ही में उसे लापरवाही के कारण हटा दिया गया।

देवरिया. यूपी के देवरिया में विकास विभाग की पूर्व संविदाकर्मी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास भवन के प्रधान सहायक और एक ठेकेदार समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मामला सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक लड़की स्वच्छ भारत मिशन के तहत सदर ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करती थी। हाल ही में उसे लापरवाही के कारण हटा दिया गया। लड़की का आरोप है कि नौकरी छूटने के बाद वो विकास भवन के प्रधान सहायक रामधनेश यादव के संपर्क में आ गई। उसने दोबारा नौकरी दिलवाने बात कहते हुए 16 अगस्त की शाम मुझे पोस्टमॉर्टम चौराहे के पास स्थित एक सरकारी आवास में बुलाया।

Latest Videos

पीड़िता का आरोप है, आवास में पहले से डीपीआरओ ओमप्रकाश पाण्डेय, सहायक पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद, जीसी बाबू रामधनेश यादव, एडीओ पंचायत दीनानाथ व ठेकेदार ऋषिकेश तिवारी मौजूद थे। सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर जाने से मारने की धमकी दी। देर रात आरोपी उसे सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

बीते 2 सितंबर को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। पीड़िता ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। साक्ष्य के तौर पर कुछ आडियो क्लिप भी उपलब्ध कराए। एसपी श्रीपति मिश्र के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP