
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर से भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है। राज्य समेत देश में यह घटनाएं दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है। रोजना ऐसी खबरे सुनने को मिलती रहती है, जहां पर युवती के साथ दुष्कर्म हो रहा है। आरोपियों के अंदर थोड़ा भी डर नहीं बचा है। बिदांस होकर आराम से जो करना है कर रहे है। जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
युवती का बयान लेने के लिए पहुंची थी पुलिस
इस मामले में पुलिस जब लड़की का बयान लेने गांव में आई तो आरोपी पक्ष ने युवती के घर पर ही हमला बोल दिया। जिसकी वजह से सिपाहियों को अपनी जान बचाकर जना पड़ा। लेकिन बाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ उसकी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म और विरोध करने पर मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस युवती का बयान लेने उनके घर गई थी।
आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी
युवती के पिता ने बताया कि युवक ने युवती के पितो को भी जान से मारने की धमकी दी है। रविवार की रात युवती के परिजन उसके तलाश कर रहे थे तभी वह खेत में बेहोश पड़ी मिली। जबकि आरोपी युवक वहां खड़ा था। आरोपी ने युवती के पिता को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। देर रात जब पुलिस युवती का बयान लेने उसके घर गई तो आरोप है कि पुलिस के सामने ही आरोपी पक्ष ने युवती के परिवार पर हमला बोल दिया।
युवती का भाई हमले की वजह से हुआ घायल
हमला होने की वजह से सिपाहियों को किसी तरह से भागकर खुद को बचाया। मारपीट में युवती का भाई घायल हुआ है। इस हमले की जानकारी मिलते ही कोतवाली देहात प्रभारी मनोज चाहल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।