छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान, छेड़खानी से आहत होकर सुसाइड करने का परिजनों से लगाया आरोप

Published : Oct 14, 2020, 06:39 AM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 01:10 PM IST
छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान, छेड़खानी से आहत होकर सुसाइड करने का परिजनों से लगाया आरोप

सार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 16 वर्षीय छात्रा ने कुएं में कूद कर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक दबंगों की छेड़खानी से आहत होकर छात्रा ने कुएं में कूदकर जान दी है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्रतापगढ़(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 16 वर्षीय छात्रा ने कुएं में कूद कर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक दबंगों की छेड़खानी से आहत होकर छात्रा ने कुएं में कूदकर जान दी है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिसारत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बाघराय थाना स्थित एक गांव का है। कहा जा रहा है कि 11वीं क्लास की छात्रा ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। यह कदम छात्रा ने दबंगों की छेड़खानी से तंग आकार उठाया है। छात्रा की मां का आरोप है कि गांव के तीन युवक आए दिन उससे छेड़खानी करते थे। बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर छात्रा से अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। पीड़िता की मां की माने तो तीनों युवकों ने पिछले छह महीने से इसी तरह छात्रा का जीना दुश्वार कर रखा था,लेकिन परिवार के लोग लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करा रहे थे। ऐसे में इन युवकों का हौंसला और बढ़ गया। यही वजह है कि दबंगों के करतूत के चलते छात्रा बहुत ही आहत हो गयी और मौत को गले लगा लिया।

घर में घुसकर छात्रा को छेड़ा
परिजनों के मुताबिक, रात को गुन्नू तिवारी ने घर में घुसकर छात्रा को छेड़ा। वहीं, सुबह डब्बू सिंह और गुड्डू ने घर पर चढ़कर परिवार को धमकाया। दबंगो की दबंगई से तंग आकर छात्रा ने घर के सामने कुएं में कूद कर जान दे दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सदर मौके पर पहुंच गईं। वहीं, सीओ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। पिता की शिकायत पर बाघराय पुलिस ने तीनों युवक गुड्डू, डब्बू  और गुन्नू के विरुद्ध छेड़खानी, आत्महत्या के लिए उसकाना और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

तीन लोगों पर है छेड़खानी का आरोप
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि 16 वर्षीय छात्रा ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की है। परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले में तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी गुड्डू को हिरासत में लिया गया है। बाकी दोनों आरोपी के गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दी गयी है। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी