दोनों फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हैं और सजातीय भी हैं। किशोर व किशोरी पड़ोसी हैं और उनके बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कक्षा 8 के बाद किशोरी ने पिछले साल पढाई छोड़ दी थी और किशोर कक्षा 9 में पढ़ रहा है।
कानपुर (Uttar Pradesh) । किशोर प्रेमी ने जब शादी करने से मना कर दिया तो आहत नाबालिग प्रेमिका ने खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में कानपुर के एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दोनों की शादी कराने के लिए उनके परिजन भी तैयार हो गए थे।
इस हाल में पकड़े गए थे दोनों
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बीती 9 जनवरी को किशोर और किशोरी को परिवार वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उनके बीच प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया तो गांव के लोगों ने पंचायत कराई।
पंचायत के फैसले पर मंदिर में होनी थी शादी
पंचायत में दोनों की शादी कराने की बात रखी गई तो परिजन भी राजी हो गए। परिवार वालों ने 13 जनवरी को मंदिर में शादी करने का निर्णय किया।
शादी फिक्स होने पर भागा किशोर
पंचायत के बाद किशोर गांव से फरार हो गया। इसके बाद किशोरी ने मोबाइल फोन पर प्रेमी किशोर से बात की और लौटकर आने को कहा।
प्रेमिका ने फोन पर दी थी यह दुहाई
प्रेमिका ने अपने किशोर प्रेमी से कहा था कि यदि शादी नहीं करेगा तो वह जहर खाकर या आग लगाकर अपनी जान दे देगी। उसने किशोर को समाज में बदनामी की भी दुहाई दी थी। इसके बावजूद किशोर ने शादी करने से मना कर दिया।
भाई की झोपड़ी में लगाई आग
प्रेमी के इनकार से आहत किशोरी ने गांव के बाहर रहने वाले भाई की झोपड़ी में जाकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग की तेज लपटें देख किशोरी की भाभी ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़कर आए। लोगों ने आग बुझाकर किसी तरह किशोरी को बाहर निकाला गया।
पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार
दोनों फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हैं और सजातीय भी हैं। किशोर व किशोरी पड़ोसी हैं और उनके बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कक्षा 8 के बाद किशोरी ने पिछले साल पढाई छोड़ दी थी और किशोर कक्षा 9 में पढ़ रहा है।