
महराजगंज (Uttar Pradesh) । प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई। बदहवास हालत प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने अपने पिता और भाई के गुनाहों की कहानी सुनाई। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना पूरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर तेनुअहिया गांव की है।
यह है पूरा मामला
प्रेमिका के बुलाने पर बीती रात उससे मिलने प्रेमी अच्छेलाल पहुंचा था। प्रेमिका से मिलने के बाद वह जैसे ही बाहर निकला तो प्रेमिका के पिता और भाई ने देखकर उसे घेर लिया। प्रेमिका बीच-बचाव कर प्रेमी को बचाने की कोशिश की। लेकिन, बाप और भाई उसके प्रेमी को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद बदहवास प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। लोगों को इस बात की जानकारी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
एसएसपी वे कही ये बातें
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी आशुतोष शुक्ल ने कहा है कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी गया था। घर से निकलते समय पिता और भाई ने देख लिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।