
मेरठ (उत्तर प्रदेश). शहर के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक होटल में सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर यहां से 42 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पकड़े जाने वालों में पीएसी का सिपाही, शिक्षक समेत कई छात्र-छात्राएं भी हैं। कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने होटल स्टॉफ को भी अपनी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने रविवार को होटल औसम में छापेमारी की थी। पुलिस को इस होटल में सैक्स रैकेट का संचालन किए जाने की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। 20 से ज्यादा कमरों में छापेमारी की गई। लेकिन होटल मालिक उमेश गर्ग मौके से फरार हो गया। मौके पर सीओ कैंट संजीव देशवाल, एएचटीयू प्रभारी बृजेश सिंह के अलावा महिला पुलिस व इंस्पेक्टर लालकुर्ती दिलीप सिंह मौजूद रहे।
होटल में कई सालों से चल रहा था सैक्स रेक्ट
पुलिस ने बताया कि यहां एक से डेढ़ हजार रुपए में कमरा किराए पर दिया जाता था। रिसेप्शन पर कुछ युवक-युवतियों की आईडी मिली हैं, जबकि कुछ को बिना आईडी ही कमरा दे दिया जाता था। होटल में यह धंधा कई साल से चल रहा था। सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि देह व्यापार के लिए होटल के कमरों का इस्तेमाल होता था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।