कोरोना से जंग जीतने के लिए CM योगी ने शुरू की मुहिम, एक साथ धुले हजारों हाथ..UP महामारी को देगा मात

Published : Oct 15, 2020, 03:56 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 04:10 PM IST
कोरोना से जंग जीतने के लिए CM योगी ने शुरू की मुहिम, एक साथ धुले हजारों हाथ..UP महामारी को देगा मात

सार

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि संक्रमण की कड़ी तोड़कर ही महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 'स्वच्छ हाथ' कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं। आइए, आज 'Global Hand Washing Day' हाथों को धोने का प्रण लें।

 
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कोरोना कॉल में दुनिया भर को हाथ धोने का सही महत्व पता चल गया है। इस महामारी के दौर में इंसान को एक दिन में कई बार हैंडवॉश करने पड़ रहे हैं। वैसे आज 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है। लेकिन साल 2020 में इसकी सही अहमियत पता चली है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस 'हैंडवॉश डे' को सही मायनों में मनाया। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के हजारों कर्मचारियों के एक साथ समूहिक तौर पर हाथ धुलवाकर आम जनता को स्‍वच्‍छता और स्‍वास्‍थ्‍य का संदेश दिया। इस मुहिम का उद्देशय था कोरोना को प्रदेश में मात देकर भगाना।

प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में शुरू हुई मुहिम
इस मौके पर यूपी सरकार सभी सरकारी दफ्तरों में सुबह 10 से 12 बजे तक कर्मचारियों के हाथ धोने का कार्यक्रम रखा। विधानसभा और सचिवालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारी हैंडवॉश करते हुए दिखे। इतना ही नहीं सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक जनपद, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों पर व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को हैण्ड वाशिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। 

सीएम योगी ने चलाया #HathDhonaRokeCorona कैंपेन 
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होंने अपनी हाथ धोते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके जनता से अनुरोध किया है वह कोरोना खिलाफ इस मुहिम बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने समय समय पर हाथ साफ करें।

कोरोना से बचाव का सबसे सही उपाय
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि संक्रमण की कड़ी तोड़कर ही महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 'स्वच्छ हाथ' कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं। आइए, आज 'Global Hand Washing Day' पर कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने हेतु नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोने का प्रण लें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी