ग्लूकोज-सॉस और पानी जो भी पेटी खुली सब में भरी थी शराब, इस एक गलती की वजह से पकड़ा गया लाखों का माल

तस्करी की जा रही भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने पकड़ लिया है। ग्लूकोज, सॉस और पानी की पेटी में भरकर शराब की इन बोतलों को ले जाया जा रहा था। हालांकि बिल पर हुई एक गलती की वजह से इस माल को पकड़ा जा सका। 

नोएडा: हरियाणा मार्का शराब की बिहार में लगातार तस्करी जारी है। कभी ट्रक, कभी टैंकर में भरकर लगातार बिहार अलग-अलग जिलों में शराब पहुंचाई जा रही है। इसी बीच पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी के अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इसमें ग्लूकोज, सॉस और पानी के डिब्बों में भरकर शराब को बिहार भेजा जा रहा था। इसका खुलासा जेवर पुलिस की ओर से किया गया है। इस बात का खुलासा एक ही सामान के एक रूट पर बने दो बिलों के जरिए किया गया। 

ई-वे बिल की चेंकिंग में पुलिस को हुआ शक
जेवर कोतवाली पुलिस मंगलवार को एक्सप्रेस वे पर चेकिंग में लगी हुई थी। इसी बीच एक कैंटर आता दिखा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। टोल प्लाजा के आगे शिवा ढाबा के पास इस कैंटर को रोक लिया गया। ड्राइवर से जब बिल मांगा गया तो ड्राइवर न ई-वे बिल दिखाया। बिल से सामान की चेकिंग की गई तो पानी की बोलतें, सॉस और ग्लूकोज के डिब्बे दिखाए गए थे। पुलिस ने सामान को चेक किया तो कैंटर में आगे की ओर भी पानी की बोतलें, उसके पीछे सॉस और ग्लूकोज के डब्बे थे। बिल के ऊपर दिल्ली से वाराणसी लिखा था। पुलिस को चेकिंग के दौरान ही एक और ई-वे बिल मिला। इस पर वाराणसी से समस्तीपुर लिखा था। कैंटर को राजस्थान निवासी रिंकू चला रहा था। पुलिस को शक हुआ तो सामान की तलाशी ली गई। इस बीच कैंटर में लदे ग्लूकोज और सॉस के डिब्बों में शराब मिली।

Latest Videos

फर्जी नंबर प्लेट का भी लिया गया सहारा 
पुलिस के अनुसार शराब की कैंटर चरखी, दादरी से चली थी। इस पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी थी। कैंटर में अवैध तरह से 70 पेटी हाफ, 30 पेटी पव्वे नाइट ब्लू मैट्रो अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की घई। इसी के साथ 100 पेटी बरामद इस शराब की कीमत 2 लाख बताई जा रही है। बरामद शराब भिवानी, हरियाणा निवासी गजेंद्र सिंह की बताई जा रही। मामले को लेकर ड्राइवर ने कहा कि हरियाणा से चली शराब की बोतल की कीमत 600-700 रुपए होती है। यह बिहार और गुजरात पहुंचकर 2000 रुपए तक बिक जाती है। हालांकि ड्राइवर यह नहीं बता सका कि इसे बिहार और गुजरात में किसके हवाले करना था। 

बर्थडे मनाने गए लोगों का मौत कर रही थी रास्ते पर इंतजार, चंद पलों में हुई 5 की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज