
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत होते यूपी पुलिस (UP Police) एक एक साल पुराने मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों पर नकेल कसने में जुट गई है। इसी बीच यूपी के आगरा जिले में बीते साल 2021 में हुई एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी में हुई बड़ी लूट की वारदात के बाद फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 22वीं गिरफ्तारी की गई है।
'मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस' कंपनी में हुई थी करोड़ों की लूट
आगरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस' कंपनी के दफ्तर में बीते 17 जुलाई 2021 को दिन दहाड़े एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान लूट करने आए बदमाशों की ओर से करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी। जिसके चलते घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इसमें शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था और 21 लोगों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों को शरण देने वाली महिला हुई गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए फिरोजाबाद निवासी संजय भारद्वाज की पत्नी मीनू पर घटना में शामिल आरोपियों को शरण देने और सोना छिपाने का आरोप है। थाना कमलानगर निरीक्षक विपिन गौतम ने बताया कि आगरा पुलिस ने 'मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस' कंपनी के दफ्तर से सोने की लूट के मामले में वांछित मीनू नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। मीनू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम था। उन्होने बताया कि आगरा की कमलानगर पुलिस ने बुधवार देर रात मीनू को गिरफ्तार किया और उसके पास से 100 ग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद किए। इस मामले में मीनू के रूप में 22वीं गिरफ्तारी की गई है।
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।