'इंद्रदेव हाजिर हो...' समाधान दिवस पर किसान की अनोखी शिकायत देख हैरान हुई अधिकारी

गोण्डा में समाधान दिवस पर एक पीड़ित किसान ने इंद्रदेव के खिलाफ शिकायत की। शिकायत को देखकर अधिकारी भी हैरान हो गए। फिलहाल मामले में कानूनगो को जांच सौंप दी गई है। अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 7:14 AM IST

गोण्डा: करनैलगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आई एक शिकायत को लेकर अधिकारी भी हैरान हैं। इस शिकायत में पीड़ित ने जनपद में बारिश ने होने और सूखा पड़ने के लिए इंद्रदेव को आरोपी बनाया है। शिकायत मिलने के बाद जब अधिकारियों को कुछ समझ में ही नहीं आया तो उन्होंने इसे अग्रसारित कर जांच के लिए निर्देशित कर दिया। मामले को लेकर कानूनगों को जांच सौंपी गई है।

पानी न बरसने पर हुई शिकायत
कौड़िया थाना अंतर्गत ब्लॉक कटरा बाजार निवासी सुमित कुमार यादव ने यह शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दी। शिकायत में बताया गया कि कई माह से पानी नहीं गिर (बरस) रहा है। इससे जनमानस काफी अधिक परेशान हैं। जीव-जन्तु, खेती पर भी इसका भारी प्रभाव पड़ रहा है। घर में रह रही औरते और छोटे-बच्चे इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं। आपको बता दें कि यह शिकायत इंद्रदेवता के खिलाफ की गई है। इस शिकायत को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद इस शिकायत को ले लिया गया। 

Latest Videos

कानूनगों को दिया गया जांच का निर्देश
शिकायत को मिलने के बाद अधिकारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इस समस्या का निस्तारण कैसे किया जाए। आखिर इंद्र देवता पर कार्रवाई हो भी तो कैसे? फिलहाल अधिकारियों ने शिकायत को अग्रसारित कर दिया है। इसी के साथ मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। नायब तहसीलदार अनीस सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि तहसील दिवस के दौरान यह शिकायत सामने आई है। मामले में कानून गो को प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं मामले को लेकर पीड़ित किसान का कहना है कि बारिश न होने के चलते लगातार सभी लोग परेशान हैं। इसी को लेकर उसने तहसील में जाकर समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज करवाई है। 

भक्ति में लीन महिला के भजन पर डांस करते निकले प्राण, गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर दम तोड़ने का वीडियो आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts