
गोंडा: यूपी के गोंडा में सोमवार को मेडिकल स्टोर संचालक लालमणि विश्वकर्मा का दुकान से घर जाते समय अपहरण हो गया था। पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है। वहीं इन सबके बीच शाम को गांन तके किनारे भूसे के ढ़ेर के पास लालमणि का शव मिला है। शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का पूरा जायज़ा लिया है।
पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया
इस को लेकर एसपी ने कहा है कि लालमणि की हत्या उसी के दोस्त ने की है। उन्होंने ये भी बताया कि दारू पीने के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात धानेपुर थाना छेत्र के पूरे महा गांव में मेडिकल स्टोर संचालक लालमणि विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर थाना इटियाथोक अंतर्गत रमवापुर जा रहे थे. लालमणि अचानक लापता हो गए. इसके बाद गांव के बाहर लालमणि की बाइक बरामद हुई थी। परिजनों से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की भी सूचना मिली थी। अपहरण होने की खबर से परिजन में हड़कंप मच गया।
इस पूरे मसले पर अपर पुलिस अधिक्षक ने दी जानकारी
हालांकि इस मामले को लेकर आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि 'घटना में 364 ए आपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर व्यवसायी को तलाशने के लिए टीमें लगा दी गई है, अतिशीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन गुरुवार की शाम पुलिस को रमवापुर गांव के बाहर एक झोपड़ी में भूसे के ढे़र में मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला।'
मेरठ में इनामी सनी काकरान ने घर में घुसकर एलएलबी छात्र को मारी गोली, 15 खोखे हुए बरामद
अयोध्या में मणिरामदास छावनी की धर्मशाला में मिला युवक का शव, बिहार से कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।