गोंडा: मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला...पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, इंस्पेक्टर और SOG के खिलाफ कड़ा एक्शन

यूपी के जिले गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर पिता ने कहा कि मेरे बेटे को मार डाला। जिसके बाद एसएसपी आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष समेत एसओजी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि घरवालों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2022 6:24 AM IST

गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत होने पर पिता ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दरअसल नवाबगंज के जैतपुर चौहान इलाके में बीते दिनों झोलाछाप डॉक्टर की हत्या हो गई थी। इसी मामले में पुलिस युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान नवाबगंज और एसओजी की पूछताछ में युवक की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसी मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष के खिलाफ उन्हीं के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

युवक के पिता ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप
दरअसल देवनारायण उर्फ देवा नाम का युवक बिजली विभाग में संविदा के पद पर लाइनमैन की नौकरी करता था। बीते दिनों जैतपुर चौहान पुरवा में हुई झोलाछाप डॉक्टर की हत्या के मामले में नवाबगंज और एसओजी पुलिस ने पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिया था। बुधवार की दोपहर तीन बजे गांव के प्रधान और पिता ने अपने बेटे देवा को एसओजी और नवाबगंज पुलिस के हाथों सौंपा था। मृतक युवक के बड़े पापा राम बहादुर यादव का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर की हत्या हुई थी। उसके मोबाइल में बेटे का नंबर था। पुलिस ने कहा था कि कुछ सवाल पूछने के बाद बेटे को छोड़ देंगे। उसके बाद पिता थाने में जाकर बैठ गया। नवाबगंज पुलिस ने एसओजी को सौंप दिया था और पुलिस वालों ने मेरे बेटे को बहुत पीटा। यह सब मृतक युवक के बड़े पापा ने बताया। परिवार के आरोपों के बाद गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। 

Latest Videos

एसओजी और थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पूछताछ के लिए युवक को थाने में लाया गया था। वहां पर परिवार भी मौजूद था लेकिन युवक से अलग पूछताछ की जा रही थी। जैसे ही वहां पर उपस्थित थाने वालों ने बताया कि उसकी पूछताछ के दौरान तबीयत खराब हो गई है तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक का आगे कहना है कि अस्पताल पर मैंने मृतक युवक की बॉडी देखी है। कोई विजिबल इंजरी नहीं है। युवक का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे। फिलहाल नवाबगंज थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

गोंडा में पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत, परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol