कानपुर हिंसा के बाद एक्टिव मोड में गोंडा पुलिस,सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ देने वालों पर कसा शिकंजा

Published : Jun 08, 2022, 01:47 PM IST
 कानपुर हिंसा के बाद एक्टिव मोड में गोंडा पुलिस,सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ देने वालों पर कसा शिकंजा

सार

कानपुर में हुई हिंसा के बाद गोंडा पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। गोंडा पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

गोंडा: यूपी के गोंडा में कानपुर घटना के बाद से गोंडा जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। गोंडा में सोशल मीडिया पर कुछ बातें वायरल हो रही थी। जिसमें शुक्रवार को डिप्टी मस्जिद से लेकर छावनी मस्जिद तक जुलूस निकाला जाएगा ऐसे बात कही जा रही थी। इन बातों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नगर में  हिंदू नेताओं और मुस्लिम धर्मगुरु के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई।

नहीं दी जायेगी किसी को जुलूस निकालने की इजाज़त
फिलहाल जुलूस और प्रदर्शन निकालने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी बातों की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं वायरल हो रहे मैसेज को लेकर मुकदमा लिख दिया गया है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक्टिव मोड में गोंडा पुलिस
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा है कि किसी भी समस्या के लिए 24 घंटे अपनी बातें हमारे सामने कह सकते हैं। उसका समाधान किया जाएगा लेकिन किसी भी प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति किसी को नहीं है। गोंडा का अमन चैन बरकरार रहे जिसको लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पहले की तरह आप लोग आपसी सौहार्द बनाये रखे। आगामी त्यौहार में और शुक्रवार की नमाज में सोशल मीडिया का सहारा लेकर कोई भी भीड़ इकट्ठा करेगा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगी।

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली: 20 साल की लड़की का दर्द सुनकर हैरत में पड़ी पुलिस, पीड़ित युवती ने परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लाठी-डंडों से दिनदहाड़े हमला, महिलाएं-बच्चे भी नहीं बचे, गाजीपुर से सनसनीखेज वीडियो
लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा: पुलिस हिरासत में अजय राय, बढ़ी मुश्किलें