गोंडा: गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा था युवक, इस एक गलती के बाद खानी पड़ रही जेल की हवा

Published : Jul 26, 2022, 09:25 AM IST
गोंडा: गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा था युवक, इस एक गलती के बाद खानी पड़ रही जेल की हवा

सार

यूपी के गोंडा जिले में एक युवक को बर्थडे पार्टी में तलवार का प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। युवक ने नंगी तलवार का प्रदर्शन किया और बाद में उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर तलवार बरामद कर शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में बीते शनिवार को महिला दोस्त के जन्मदिन पार्टी में एक युवक पार्टी में रौब दिखाने के लिए तलवार लेकर पहुंचा था। युवक ने बर्थडे सेलिब्रेशन में नंगी तलवार लहराते हुए केक काटकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी की। उसके बाद युवक ने तलवार लहराते हुए वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डाले जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।  युवक को अपनी महिला मित्र के जन्मदिन पार्टी में रौब ग़ालिब करना मंहगा पड़ जाएगा उसने सोचा भी नहीं था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो व वीडियो
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान तलवार लहराते हुए केक काटकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने वाला युवक अब जेल की हवा खा रहा है। मोहित नाम के युवक ने तलवार में वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर डाले, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक के कब्जे से तलवार बरामद कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस ने इस मामले में पहले की आनाकानी
बता दें कि शनिवार को गांधी पार्क में कुछ युवक दिव्या नामक अपनी महिला मित्र का जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान मोहित ने नंगी तलवार का प्रदर्शन किया और बाद में उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कुछ ही समय में यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पहले तो इसे लेकर आनाकानी की लेकिन मामला जब तूल पकड़ने लगा तो इस मामले में एसपी आकाश तोमर ने शहर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

तलवार बरामद कर पुलिस ने युवक को भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने तलवार का प्रदर्शन करने वाले युवक मोहित की पहचान कर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया और फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गांधी पार्क में जन्मदिन मानते समय नंगी तलवार लहराने वाले युवक मोहित के पास से तलवार बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम की कार्रवाई में जुट गई है।

नोएडा की अनोखी कावड़ यात्रा, 15 किलोमीटर का सफर अनूठे तरीके से तय करेगा भोलेनाथ का भक्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर