रामपुर में डिरेल हुई मालगाड़ी, बरेली-रामपुर रूट कई घंटों तक रहा बाधित, यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

बरेली रामपुर मार्ग पर मालगाड़ी के डिरेल होने से पांच घंटे तक रूट बाधित रहा। हालांकि गनिमत यह है कि मालगाड़ी के बेपटरी होने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मालगाड़ी का डिरेल हुआ डिब्बा बिल्कुल खाली भी था। 

रामपुर: उत्तर प्रदेश के बरेली-रामपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल हो गई। इस हादसे की वजह से बरेली मुरादाबाद रूट (अप लाइन) पर रेल यातायात बाधित हो गया है। बरेली से आने वाली ट्रेनों को रास्त में ही रोक दिया गया। रात 12 बजे के बाद चार ट्रेनों को बरेली से वाया चंदौसी होकर रवाना किया गया। लेकिन इसके बाद भी तीन ट्रेनों बरेली रामपुर के मार्ग में फंसी रही। यह मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर आ रही थी, जिसका एक डिब्बा रामपुर में शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गया। इसी वजह से बरेली मुरादाबाद रूट पर घंटों रेल यातायात बाधित रहा।

पहिया जाम होने की वजह से बोगी हुई डिरेल
रेलकर्मियों ने 5 घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद डिरेल हुई बोगी को रेलवे ट्रैक से हटाया और फिर रेल लाइन की मरम्‍मत का काम शुरू किया। इस हादसे से अधिकारियों में खलबली मच गई। रामपुर व सज्जादनगर का तकनीकी स्टाफ मौके पर पहंच गया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अजय नंदन भी करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधीनस्थों को शीघ्र यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा मालगाड़ी का पहिया जाम होने की वजह से हुआ है। हालांकि अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

Latest Videos

हादसे की वजह से इन मार्गों की भी ट्रेनें रही प्रभावित
इस हादसे के कारण बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली, पंजाब, हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के लेट होने और कई के रूट बदलने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रामपुर और मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर कई यात्री घंटों अपनी ट्रेन का इंतजार करते दिखे। हालांकि मालगाड़ी का बेपटरी हुआ डिब्बा बिल्कुल खाली था। ऐसे में इस हादसे में जानमाल की किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके यादव ने बताया कि इस हादसे में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बोगी का बेपटरी होने की वजह लोकोपायलट से पूछताछ की जा रही है।

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरक

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts