
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमामंड शनिवार को खत्म हो रही है। इसी के साथ एटीएस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। एटीश की ओर से मुर्तजा की रिमांड को बढ़ाने के लिए एक बार फिर मांग हो सकती है। या उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जा सकता है।
पूछताछ में सामने आईं कई अहम चीजें
पूछताछ के दौरान एटीएस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मुर्तना ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जिसके बाद अभी तक की पूछताछ में कई टेरर कनेक्शन के साक्ष्य भी सामने आए हैं। पूछताछ में मुर्तजा ने कहा कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। यही कारण था जिसकी वजह से उसने 3 अप्रैल को पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं वह उसके द्वारा एक ऐप भी तैयार किया जा रहा था जिससे इंटरनेशनल इस्लामिक कट्टरपंथी फोरम के संपर्क में रहा जा सके। एटीएस की ओर से दलील दी गई हैं कि मुर्तजा से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ अभी भी बाकी है।
क्या था पूरा मामला
मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर 4 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में पेश करने के साथ ही उसकी रिमांड मांगी गई थी। पूछताछ के लिए रिमांड मिलने के बीच में ही केस 5 अप्रैल को एटीएस को ट्रांसफर हो गया था। जिसके बाद मुर्तजा अभी एटीएस की कस्टडी में हैं। 11 अप्रैल को एटीएस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन की और रिमांड दी थी।
19 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे शिवपाल, बेटे आदित्य यादव समेत हजारों समर्थक रहेंगे मौजूद: सूत्र
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।