गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

मुर्तजा अब्बासी को एटीएस के द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। शनिवार को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान एक बार फिर उसकी रिमांड को लेकर मांग की जा सकती है। या उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा सकता है। पूछताछ में कई अहम चीजें सामने आई हैं। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमामंड शनिवार को खत्म हो रही है। इसी के साथ एटीएस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। एटीश की ओर से मुर्तजा की रिमांड को बढ़ाने के लिए एक बार फिर मांग हो सकती है। या उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जा सकता है। 

पूछताछ में सामने आईं कई अहम चीजें 
पूछताछ के दौरान एटीएस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मुर्तना ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जिसके बाद अभी तक की पूछताछ में कई टेरर कनेक्शन के साक्ष्य भी सामने आए हैं। पूछताछ में मुर्तजा ने कहा कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। यही कारण था जिसकी वजह से उसने 3 अप्रैल को पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं वह उसके द्वारा एक ऐप भी तैयार किया जा रहा था जिससे इंटरनेशनल इस्लामिक कट्टरपंथी फोरम के संपर्क में रहा जा सके। एटीएस की ओर से दलील दी गई हैं कि मुर्तजा से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ अभी भी बाकी है। 

Latest Videos

क्या था पूरा मामला 
मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर 4 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में पेश करने के साथ ही उसकी रिमांड मांगी गई थी। पूछताछ के लिए रिमांड मिलने के बीच में ही केस 5 अप्रैल को एटीएस को ट्रांसफर हो गया था। जिसके बाद मुर्तजा अभी एटीएस की कस्टडी में हैं। 11 अप्रैल को एटीएस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन की और रिमांड दी थी। 

19 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे शिवपाल, बेटे आदित्य यादव समेत हजारों समर्थक रहेंगे मौजूद: सूत्र

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड