गोरखपुर: हाथ-पैर पकड़ बिना बेहोश किए ही करवा रहे थे गर्भपात, नर्स ने बताया ऑपरेशन थिएटर का पूरा सच

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। गर्भवती की मौत के बाद गिरफ्तार की गई नर्स ने बताया कि ओटी में महिला को बेहोश किए बिना ही उसका ऑपरेशन किया जा रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2023 5:25 AM IST

गोरखपुर: भटहट से संचालित सत्यम हॉस्पिटल की कथित नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गीता के द्वारा पुलिस को बताया गया कि कथित डॉक्टर रंजीत ऑपरेशन थिएटर में बिना बेहोशी के ही सेनावत का गर्भपात करवा रहे थे। जब सोनावत दर्द से तड़पने लगी तो गीता उसके सिर के पास खड़ी थी और दो अन्य लोगों ने उसका हाथ पकड़ा था। दर्द से तड़पते हुए ही उसकी मौत हो गई। हालांकि मामला बिगड़ता देख रंजीत उसे दूसरे अस्पताल ले गया।

अभी कोर्स ही कर रही थी गीता, पैसों के लिए जाने लगी थी अस्पताल 
आरोपी गीता को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं  पुलिस इस मामले में एसीएमओ की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। उसके नाम पर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। सोमवार को गिरफ्तार की गई गीता ने जानकारी दी वह लखनऊ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज से जेएमएम का कोर्स कर पिता के साथ सब्जी बेचती थी। घर की हालत ठीक न होने के चलते उसे पिता के व्यवसाय में हाथ बटाना पड़ता था। अभी उसका दूसरा साल ही है। सोनावत को पेट का दर्द होने के बाद उसे लेकर अस्पताल जाया गया। 

Latest Videos

बिना बेहोश किए ही शुरू करवाया गर्भपात
रंजीत खुद डॉक्टर के केबिन में बैठते थे तो उन्होंने ही महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। महिला से पता चला कि उसको ब्लीडिंग हो रही है और उसने कहीं से दवा लेकर खाई थी। अगली सुबह चार बजे सोनावत के पेट में जोर का दर्द होने लगा और उसने डॉक्टर को बुलाने को कहा। इसके बाद रंजीत ने उसे ओटी में लेकर आने की सलाह दी। रंजीत ने ऑपरेशन थियेटर में महिला को बिना बेहोश किए ही गर्भपात शुरू कर दिया। जब यह सब हो रहा था तो गीता भी वहां पर थी। हालांकि बीच में डिलीवरी का केस आने पर वह ओटी से बाहर आ गई। वापस आकर देखा तो महिला बोल नहीं रही थी और उससे ट्रॉली लाने को कहा गया। उसके बाद ही वह उसे लादकर अपनी गाड़ी से कही ले गए। गीता ने बताया कि पैसों की जरूरत के चलते ही वह 22 दिसंबर को सत्यम हॉस्पिटल में काम के लिए गई थी। उसे दाई के रूप में रखा गया था। उसे दस लोगों का खाना बनाना होता था और बेड सीट लगानी होती थी। गीता ने बताया कि दूसरे साल की फीस जमा करने का इंतजाम न होने पर उसने बीते वर्ष पनियरा के ज्योतिमा अस्पताल में भी पंद्रह दिन काम किया था लेकिन बाद में वह सील हो गया। 

क्या था मामला 
3 जनवरी को सत्यम हॉस्पिटल में काजीपुर निवासी रामवदन की गर्भवती पत्नी सोनावत की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में रंजीत निषाद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। रंजीत निषाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

पति के साथ हनीमून पर गई पत्नी कर गई बड़ा कांड, 2019 का वो सच जान सिर पकड़कर बैठे हैं ससुरालवाले

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal