गोरखपुर: घर के दरवाजे पर बुलडोजर लेकर पहुंचे थाना प्रभारी, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित ने किया सरेंडर

गोरखपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। थाना प्रभारी उसके दरवाजे पर बुलडोजर लेकर पहुंचे जिसके बाद आरोपित ने वहां जाकर सरेंडर किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 6:24 AM IST

गोरखपुर: कुसम्ही थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले पांचवे आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित की तलाश तीन दिनों से पुलिस कर रही थी। इस बीच कई जगह पर छापेमारी में उसका पता न लगने पर सुबह खोराबार थाना प्रभारी आरोपी के घर के बाहर बुलडोजर लेकर पहुंचे। जिसके बाद भयभीत होकर आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 

चार आरोपित गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

Latest Videos

आपको बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद जंगल सिकरी गांव निवासी लवकुश घर छोड़कर फरार था। इस बीच पुलिस ने घटना में शामिल तीन साथियों समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भी भेज दिया था। पुलिस के द्वारा उनके मोबाइल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंक जांच के लिए भी भेजा गया था। हालांकि गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता देख लवकुश दोस्तों के साथ आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट पहुंचा। मामले को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की ओर से जानकारी दी गई कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर तैयारी जारी है। 

क्या था पूरा मामला 
यह घटना 27 जून को उस दौरान सामने आई थी जब कुसम्ही जंगल में घूमने गई छात्रा के साथ सहपाठी ने दुष्कर्म किया था। इसी बीच जंगल में सिकरी गांव के लवकुश पासवान, वकील पासवान, भोलू यादव और सुरेंद्र पासवान भी पहुंचे। जहां दोनों उनके द्वारा पकड़ लिया गया। पांचों आरोपितों ने प्रेमी को पीटकर भगा दिया और छात्रा को जंगल में उठा ले गए। जहां बंधक बनाकर उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। घर पहुंचने पर छात्रा ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पिता की तहरीर पर सहपाठी समेत पांच आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

जंगल के रास्ते पर लगेगा कैमरा 
इस बीच एसएसपी ने घटना के सामने आने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर जंगल जाने वाले रास्तों पर सीसी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। कैमरा लगने के बाद बेवजह घूमने वालों को चिन्हिंत किया जाएगा। इसी के साथ वहां पर पुलिस की गश्त को भी बढ़ाया जाएगा। 

एंबुलेंस का फीता काटने पहुंचे श्रीकांत शर्मा का चढ़ा पारा, गायब था ऑक्सीजन सिलेंडर और चाबी थी नदारद

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता