यूपी के जिले गोरखपुर में दो हजार रुपए का चालान कटने के बाद धरने पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि यातायात पुलिस ने मनमर्जी से चालान काटा है। उसका कहना है कि मुश्किल से 200-300 रुपए ही कमा पाता हूं, इसलिए चालान माफ किया जाए।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में युवक का दो हजार रुपए का चालान कटने के बाद वह बीच चौराहे धरने पर बैठ गया। दरअसल बाइक का दो हजार रुपए चालान कटने पर चाय बेचने वाला युवक शहर के अंबेडकरनगर चौक के पास बैठकर धरना देने लगा। चाय विक्रेता का आरोप है कि मनमानी तरीके से यातायात पुलिस ने चालान काटा है। उसके द्वारा किए जा रहे धरने की सूचना पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने युवक को हटाया। इसके साथ ही एसपी यातायात मामले की जांच करा रहे हैं।
अंबेडकरनगर चौराहे के पास युवक दे रहा धरना
जानकारी के अनुसार युवक राज्य के संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र स्थिति नवाबर गांव निवासी मदन मोहन यादव शहर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। वहीं नौकायन पर उसकी चाय की दुकान है। शहर के अंबेडकरनगर चौराहा के पास बायां लेन जाम करने के आरोप में मदन मोहन की बाइक का दो हजार रुपए का चालान कट गया। युवक के मोबाइल में जैसे ही मैसेज आया तो अंबेडकरनगर चौराहे के पास धरने पर बैठ गया। इतना ही नहीं धरने पर बैठे शख्स के हाथों में तख्ती थी। युवक को तख्ती लेकर रोने लगा और उसको देखकर भीड़ जुट गई। उसका कहना था कि चाय बेचकर रोजाना 200-300 रुपए ही कमा पाता है। इस वजह से उसका चालान माफ किया जाए।
बाइक को लेकर युवक का पहले भी कट चुका है चालान
युवक की जिस बाइक का चालान कटा है वह मदन के बड़े भाई आकाश के नाम से है। इससे पहले भी युवक की बाइक का चालान कट चुका है। इससे पहले 13 मई 2022 को हेलमेट न पहनने पर बाइक का चालान कटा, वह भी बचा हुआ है। उसके बाद 28 सितंबर को तीन सवारी बैठाकर चलने पर दूसरी बार चालान कटा और अब दो नवंबर को यातायात नियमों की अनदेखी करने पर अंबेडकरनगर चौराहा के पास चालान कटा है। वहीं एसपी यातायात डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि मनमाना चालान काटे जाने के आरोप की जांच कराई जा रही है।