गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

Published : Apr 17, 2022, 10:47 AM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 10:48 AM IST
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी लोगों की फरियाद, इन समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देने का दिया निर्देश

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। सीएम ने समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश भी दिया। इस दौरान इलाज के लिए धन आभाव की समस्याओं का संज्ञान प्राथमिकता के आधार पर लेने को कहा गया। 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दूसरे दिन रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगा। जनता दरबार हिंदू सेवाश्रम में लगा। इस दौरान वहां पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री द्वारा सुना गया। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी के साथ न्याय होना चाहिए। सीएम के पास पहुंचने वाले ज्यादातर लोग अपनी जमीन के विवाद को लेकर पहुंचे पहुंचे थे। इसी के साथ कुछ लोगों ने पैसों के आभाव में प्रभावित हो रहे इलाज के मद्देनजर धन की सिफारिश की। सीएम योगी ने 200 से भी अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। 

'धन के आभाव में न रुके किसी का इलाज'
जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में वह लोग भी पहुंचे हुए थे जिनकी जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याएं थीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया। इसी के साथ अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों को इलाज के लिए धन की आवश्यकता है उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाए। किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के आभाव में रुकना नहीं चाहिए। 

गुरु गोरखनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमेशा की तरह आवास से निकलने से पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस बीच विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से दर्शन-पूजन किया गया। सीएम ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। मंदिर परिसर में भ्रमम और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए। जहां खासा संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचे हुए थे। सीएम योगी ने सभी से प्रार्थनापत्र लिया और समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि इन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करवाया जाए। 

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए