योगी के शहर में भगवा रंग में रंगा गया कमिश्नर ऑफिस, पूछने पर एडिशनल कमिश्नर ने दिया ऐसा जवाब

Published : Jan 30, 2020, 06:57 PM IST
योगी के शहर में भगवा रंग में रंगा गया कमिश्नर ऑफिस, पूछने पर एडिशनल कमिश्नर ने दिया ऐसा जवाब

सार

यूपी के गोरखपुर में इन दिनों सरकारी दफ्तरों को भगवा रंग में रंगने की होड़ सी मची है। अब कमिश्नर कार्यालय के गेट को भगवा रंग में रंग दिया गया। हालांकि, इसको लेकर कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि भगवा रंग पुतवाकर अफसर प्रदेश सरकार को खुश करने की कोशिश में जुट हैं।

गोरखपुर (Uttar Pradesh). यूपी के गोरखपुर में इन दिनों सरकारी दफ्तरों को भगवा रंग में रंगने की होड़ सी मची है। अब कमिश्नर कार्यालय के गेट को भगवा रंग में रंग दिया गया। हालांकि, इसको लेकर कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि भगवा रंग पुतवाकर अफसर प्रदेश सरकार को खुश करने की कोशिश में जुट हैं। 

एडिशनल कमिश्नर ने दिया ऐसा जवाब
एडिशनल कमिश्नर अजय कांत सैनी ने कहा, मैं उस गेट से आता-जाता नहीं हूं, इसलिए नहीं बता सकता गेट का रंग क्या है? हालांकि इसके बाद में जानकारी ली जा रही है कि इस रंग में कैसे रंगा गया। वहीं, कार्यालय के अन्य अफसर इसको लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

जब थाने को भगवा रंग में रंगा गया
कमिश्नर कार्यालय से पहले शहर के कैंट थाने को भगवा रंग में रंगा गया था। मामला जब मीडिया में आया तो आनन-फानन में उसका रंग बदला गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज
घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, UP के इन जिलों में कोहरे का खतरनाक अलर्ट!