मुस्लिम युवक के घर खुदाई में मिला शंख-त्रिशुल, दीपक और घंटा, पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी

यूपी के जिले गोरखपुर में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में खुदाई करने से हिंदू धर्म से जुड़ा सामान मिला है। जिसे देखकर वहां पर मौजूद लोग भी देखकर दंग रह गए। व्यक्ति को मौलवी ने बताया था कि तुम्हारे घर में दोष है। उसके द्वारा बताई जगह पर खुदाई करने के बाद यह सामान मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2022 10:05 AM IST / Updated: Sep 14 2022, 04:00 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है क्योंकि मुस्लिम व्यक्ति के घर से हिंदू धर्म से जुड़ा सामान मिला है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। व्यक्ति के घर से मिला सामान को लेकर चर्चा है कि यह सब दो सौ साल पुराना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन से निकले सभी सामान को कब्जे में ले लिया है। साथ ही इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी है। मुस्लिम युवक के घर से मंदिर का घंटा, शख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोगे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान और हड्डियां शामिल हैं।

मौलवी ने मुस्लिम व्यक्ति के घर में बताया दोष
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भलुआन गांव का है। इस गांव के नया चौराहा के रहने वाले बबलू अंसारी की पांच बेटियां और एक बेटा हैं। सभी की शादी हो चुकी है लेकिन किसी को अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ। इस बात से बबलू और उनका परिवार काफी परेशान था। इस वजह से उन्होंने तंत्रमंत्र का रास्ता भी अपनाया है। इसी बीच बबलू किसी मौलवी के संपर्क में आता है। उन्होंने बबलू को बताया कि घर में ही दोष है। किसी ने जादू-टोना कराकर घर में कुछ गाड़ दिया है। इसी वजह से बेटी और बहू को बच्चे नहीं हो रहे हैं। 

खुदाई के बाद मुस्लिम व्यक्ति के घर से मिला ये सामान
इतना ही नहीं मौलवी ने बबलू को यह भी बताया कि घर में ऐसी संदिग्द वस्तुओं के गड़े होने से घर की सुख-शांति भी भंग हो गई है। मौलवी के कहने के अनुसार बबलू ने इसका उपचार शुरू किया। उसकी बताई जगह पर बबलू ने मंगलवार को अपने घर में खुदाई शुरू करा दी। जमीन की मिट्टी करीब चार फिट तक निकले जाने के बाद उसमें एक मटका मिला है। इस मटके को जब खोला गया तो वहां पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। मटके में दीपक, घंटा, बर्तन, त्रिशूल, लोहे का सामान और हड्डियां मिली है।

जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम को गया बुलाया
मुस्लिम व्यक्ति के घर से खुदाई के बाद इस सामान के निकलने के बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो वहीं पूरे प्रकरण को लेकर इंस्पेक्टर गगहा संदीप कुमार सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। दूसरी ओर बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. मनोज गौतम ने बताया कि देखने में ये सामग्री काफी समय पहले की लग रही है। जांच के बाद इन सामग्रियों की आय का निर्धारण किया जा सकेगा। 

फार्म देने के बहाने युवक ने घर में घुसकर लड़की से किया दुष्कर्म, पड़ोसी की दरिंदगी से आहत होकर किया ऐसा काम

Share this article
click me!