सालों तक युवती से शादी के बहाने बनाता रहा शारीरिक संबंध, विरोध करने पर युवक देता था इस बात का हवाला

यूपी के गोरखपुर जिले में प्रेम-प्रसंग में फंसाकर युवक युवती से सालों तक दुष्कर्म करता रहा। युवती को शादी के बहाने पास बुलाता और विरोध करने पर इसी बात का हवाला भी देता था। लेकिन लड़की के सब्र का बांध टूट गया और थाने में जाकर उसके खिलाफ तहरीर दी।

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से राज्य के अनेक जिलों में प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों पुलिस की सूझबूझ से तो निपट जाते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे मामले होते हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। जी हां कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर के कैंपियरगंज के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गांव से आया हैं। जहां पर अपने रिश्तेदार के यहां आया एक युवक गांव की एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फसा लेता है। युवक दो वर्षों तक उस युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। वहीं युवती जब शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दी तो युवक उससे कहता कि मैं शादी कर लूंगा। इसी तरह की बातों में बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेता था।

पुलिस को दी तहरीर में युवती ने खोले कई राज
दरअसल मजनू चौकी क्षेत्र के गांव की 19 वर्षीय पीड़िता ने चिलुआताल पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रिश्तेदारी में आया एक युवक 2020 में उससे मिला। जब दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो दोनों मिलने लगे। इस दौरान युवक ने शादी की बात कही और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इतना ही नहीं युवक ने कई बार उसे बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती मना करती तो युवक उसे डरा धमका कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता। इन सब के बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक ने कहा मैं शादी नहीं कर सकता। मैं अपने घर वालों के खिलाफ नहीं जाऊंगा। चिलुआताल पुलिस युवती की तहरीर पर धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Latest Videos

पीड़ित युवती को युवक ने दी थी धमकी
युवती के मुताबिक पहले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी की बात करने पर मना भी कर दिया। युवती का कहना है कि युवक ने दुष्कर्म के बाद कहा कि तुम्हारे खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। जिसके बाद चिलुआताल पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ रेप और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस प्रकार के मामले पहले भी राज्य में आ चुके हैं। जहां लोग बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाते है और उसके बाद शादी करने से मना कर देते है।

यूपी एसटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, कैप्सूल नुमा टैंकर में करोड़ों का गांजा भरकर करते थे सप्लाई

मेरठ के स्कूल-कॉलेज में अचानक ही घोषित किया गया अवकाश, जानिए क्या है वजह

आजमगढ़: प्यार का दुश्मन बना जमाना, इस डर से ससुराल छोड़ने को मजबूर हो रही मुस्लिम से हिंदू बनी मोमिन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP