गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के निर्देश का हुआ पालन, बाहर से अंदर की ओर किए गए लाउडस्पीकर, आवाज भी हुई कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गोरखपुर मंदिर में भी लाउडस्पीकर का मुंह बाहर से अंदर की ओर कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर न जाए। इसी के साथ ध्वनि को भी कम कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 3:04 AM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन की ओर से लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया गया। इसी के साथ तकरीबन आधा दर्जन ऐसे लाउडस्पीकर जिनका मुंह बाहर की ओर था उन्हें मंदिर परिसर की ओर ही कर दिया गया। इसके चलते अब सुबह और शाम मंदिर परिसर में बजने वाले भजन की गूंज परिसर से बाहर नहीं जाएगी। सभी लाउडस्पीकर मंदिर की चहारदीवारी या फिर गेट पर लगे हुए थे। 

सीएम के आदेश का दिख रहा है असर

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को लेकर जो निर्णय दिया है उसके बाद कई जगह उसका असर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से उसी दिन मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिए गए थे कि धार्मिक स्थलों में बजने वाले भजनों की आवाज को ध्वनि प्रदूषण के मानक के अनुरूप ही निर्धारित करें जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो। 

अंदर की ओर किए गए लाउडस्पीकर

सीएम के निर्देश के बाद सभी जगहों पर भजनों की आवाज को निर्धारित मान 45 डेसीबल तक कर दिया गया है। इसी के साथ चहारदीवारी या गेट पर लगे लाउडस्पीकर जिनकी आवाज सड़क पर जा रही थी उनका मुंह भी मंदिर परिसर के अंदर की ओऱ कर दिया गया। स्थानीय लोग भी मुख्यमंत्री के इस निर्णय की प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लिया गया है वह जनहित में उठाया गया कदम है। 

गौरतलब है कि सीएम योगी के निर्देश के बाद कई जगहों पर यह पहल सामने आ चुकी है। इससे पहले मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह मस्जिद के लाउडस्पीकर को हटाया गया था। 

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

BJP सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक में दिए सुरक्षा के उपाय, बोले- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर कमान

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts