गोरखपुर: नगर निगम की पहल से शहर में खुलेगा पहला हाईटेक पेट्रोल पंप, PPP मॉडल पर होगा आधारित

गोरखपुर में नगर निगम की पहल से शहर में पहला हाईटेक पेट्रोल पंप खुलेगा जो पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा। गोरखपुर नगर निगम ने पेट्रोल पंप को बनाने के लिए जमीन की तलाश भी कर ली है। जिसका जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

Pankaj Kumar | Published : May 15, 2022 9:13 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर की जनता के लिए एक बड़ी सौगात लेकर गोरखपुर नगर निगम और भारत पैट्रोलियम आ रहा है। गोरखपुर में नगर निगम पहला हाईटेक पेट्रोल खोलेगा। यह पेट्रोल पंप नगर निगम भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर खोलेगा। इतना ही नहीं यह पेट्रोल पंप पूरी तरीके से PPP मॉडल पर बनाया जाएगा। इसके लिए गोरखपुर नगर निगम ने जगह भी तलाश ली है। जिस जगह पर भारत पेट्रोलियम को लीज पर जमीन दी जाएगी वह जगह गोरखपुर के बिलंदपुर में होगी। साथ ही इस पेट्रोल पंप में विभिन्न तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 

PPP मॉडल पेट्रोल पंप में होती बेहतर सुविधाएं 
पीपीपी मॉडल लाने का उद्देश्य किसी परियोजना को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए भागीदार को बढ़ाना होता है। आमतौर पर सरकार बड़ी कंपनियों को अपने राज्य में आमंत्रित करती है ताकि वह आकर उनके यहां अपने प्रोजेक्ट को पूरा करें। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने से वहां के लोगों को भी सुविधा मिलेगी और सरकार को भी उस प्रोजेक्ट में काफी आसानी हो जाती है। क्योंकि जो कंपनी आती है वह पूजी उसमें लगाती और सरकार को पूंजी के लिए मशक्कत नहीं करना पड़ता है। हालांकि गोरखपुर नगर निगम ने भारत पेट्रोलियम को इस हाईटेक पेट्रोल पंप के लिए 30 साल तक जमीन लीज पर देने की बात कही है।

Latest Videos

पेट्रोल पंप हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस
मॉल के साथ हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा गोरखपुर का यह पीपीपी मॉडल का पेट्रोल पंप। आपको बता दें कि पेट्रोल के साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी आपको उपलब्ध हो जाएंगी। साथ ही साथ शॉपिंग मॉल की भी सुविधाएं होगी। यह पेट्रोल पंप 2500 वर्ग मीटर एरिया में बनाया जाएगा। शहर के बिलंदपुर में बनाया जाएगा। इसमें सब कुछ भारत पेट्रोलियम स्थापित करेगा लेकिन पेट्रोल पंप का संचालन नगर निगम करेगा। वहीं नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि हाईटेक पेट्रोल पंप के लिए सुभाष नगर बिलंदपुर में जगह खोज ली गई है। भारत पेट्रोलियम से टाईअप कर जल्द ही हाईटेक पेट्रोल पंप खुलने जा रहा है।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी मस्जिद: दूसरे दिन के सर्वे का काम हुआ पूरा, कल फिर होगा सर्वेक्षण, जानिए कहां हुई वीडियोग्राफी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां