गोरखनाथ मंदिर अटैक: कनाडा भागने की फिराक में था आरोपी मुर्तजा, एटीएस पहले से कर रही थी जांच

गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा के खाते में बड़ी रकम रखने के सवाल पर एटीएस को परिवार के लोगों ने बताया कि वह कनाडा जाने की तैयारी में था। कनाडा जाने वाले व्यक्ति के खाते में पैसा होना जरूरी होता है। कुछ महीनों तक पैसा होने के बाद ही वीजा मिलता है, इसलिए उसके खाते में पैसा रखा गया था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 2:39 AM IST / Updated: Apr 07 2022, 08:10 AM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में जवानों परर हमला करने वाला आरोपी मुर्तजा की कुंडली खँगाली जा रही है। रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। बैंक खातों की चल रही जांच से सामने आया हैं कि आरोपी मुर्तजा कनाडा जाने की फिराक में था। मुर्तजा के परिवार की रसूखदारों में गिनती होती है। उसके पास भी अच्छी खासी रकम थी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक पढ़ाई के दौरान ही उसने 2012 से 2015 के बीच नेपाली खातों के माध्यम से सीरिया पैसा भेजा था। यही नहीं 2020-21 में भी नेपाली खातों के जरिए करीब 8 लाख रुपये सीरिया भेजा था। जिसके बाद से ही वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर आया था। 

घटना का पहले से एटीएस कर रही थी जांच
बीते दो अप्रैल को एटीएस जब उसके घर अधिवक्ता के रूप में पहुंची तो वह नहीं मिला। परिवार के अन्य लोगों से जानकारी लेकर टीम चली गई थी पर मुर्तजा के चाचा को उनके हावभाव से शक हो गया। उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पुलिसवाले थे। डाक्टर चाचा ने इस बारे में जब मुर्तजा से फोन पर पूछा तो उसके बाद वह घर से भाग गया और अगले दिन घटना को अंजाम दे डाला।

कनाडा जाने की तैयारी में था मुर्तजा
मुर्तजा के खाते में बड़ी रकम रखने के सवाल पर एटीएस को परिवार के लोगों ने बताया कि वह कनाडा जाने की तैयारी में था। कनाडा जाने वाले व्यक्ति के खाते में पैसा होना जरूरी होता है। कुछ महीनों तक पैसा होने के बाद ही वीजा मिलता है, इसलिए उसके खाते में पैसा रखा गया था। उस पैसे का उसने किस रूप में इस्तेमाल किया है, यह परिवार को नहीं पता है। हालांकि एटीएस की जांच अभी पैसे को लेकर जारी है।

देवबंद से जुड़े आरोपी मुर्तजा के तार
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला करने का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के तार देवबंद से जुड़ रहे हैं। सूचना पर एटीएस ने देवबंद पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। वहीं मुर्तजा के तार देवबंद से जुड़े होने के बाद पश्चिमी यूपी में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। 

बैंक खातों की हो रही जांच
एटीएस मुर्तजा के बैंक खातों को खंगाल रही है कि कहां-कहां और कितना लेनदेन हुआ है ताकि आतंकी संगठन से उसके लिंक का पता लगाया जा सके। एक टीम गाजीपुर भी गई जिसने उसकी पूर्व पत्नी और ससुर से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि शादमा तलाक के बाद दो साल से अलग रह रही है। मुर्तजा से उसका कोई सम्बंध नहीं है।

आतंकी संगठन से जुड़े होने के मिले सबूत
सिविल लाइंस निवासी मुनीर अब्बासी के पुत्र मुर्तजा की करतूत को आतंकी साजिश का हिस्सा मानते हुए शासन ने जांच एटीएस व एसटीएफ को सौंपी है। यूपी एटीएस समेत देश भर की सभी खुफिया एजेंसियां उससे गहन पूछताछ में जुटी है। गुजरात एटीएस की एक टीम भी गोरखपुर आ रही है। मुर्तजा के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई सबूत मिले हैं। 

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के तार देवबंद से जुड़े, एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।