गोरखपुर में मामूली विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में मामूली विवाद के बाद भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Gaurav Shukla | Published : May 9, 2022 12:13 PM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
एक ऐसा घटना सामने आया जिसने चाचा भतीजे के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यविहार कॉलोनी से यह घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को जान से मार दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल ने शव को अपने कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर था तैनात
मृतक कल्लू तिवारीपुर के अंबेडकरनगर डोमखाना निवासी  था और नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। रविवार की रात कल्लू का अपने भतीजे बंटी पुत्र कुंदन से खाने पीने को लेकर मामूली सा विवाद हो गया। हालांकि मामूली बात को लेकर शुरू हुआ ये विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि बंटी अपने दो अन्य मित्रों के साथ मिलकर जिनके नाम जय किशन और छोटू इनके साथ सूर्य विहार चौराहे पर मारपीट करने पहुंच गया। इस बीच उन्हें गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। 

घर पहुंचते ही ससुर की लाश देख दमाद के होश उड़ गए
चोट लगने के बाद भी कल्लू अस्पताल ना जा कर अपने घर चला गया। इसके बाद सोमवार की सुबह उसकी घर में ही मौत हो गई। वही सुबह जब कल्लू का दामाद गोलू घर पहुंचा तो ससुर को मृतक देख उसके हाथ-पांव फूलने लगे। घबराए गोलू ने बिना देरी किए इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर हत्यारों की खोज शुरू कर दी है। वहीं एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि चाचा भतीजे के बीच हुए विवाद में चाचा की मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों को थाने बुलाया गया है। मामले में तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज