गोरखपुर: 1 फीट जमीन के लिए छोटे भाई को दी दर्दनाक मौत, मृतक की पत्नी ने रो-रोकर बताई आपबीती

Published : Dec 07, 2022, 03:22 PM IST
गोरखपुर: 1 फीट जमीन के लिए छोटे भाई को दी दर्दनाक मौत, मृतक की पत्नी ने रो-रोकर बताई आपबीती

सार

यूपी के गोरखपुर में एक फीट जमीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि एक फीट जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह मामला शाहपुर इलाके के केवटहिया टोला का है। केवटहिया टोला निवासी मुराली निषाद के 5 बेटे पन्ने लाल, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, राजन, गोकुल हैं। वहीं पांचों भाइयों के हिस्से में 12- 12 फीट जमीन आई थी। 

पत्नियों को विवाद करते देख आपस में भिड़े दोनों भाई
वहीं आरोपी ने एक फीट जमीन ज्यादा ली थी। जिसके चलते भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीते मंगलवार की रात जमीन को लेकर आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी और मृतक जितेंद्र की पत्नी आपस में भिड़ गईं। जब दोनों भाई धर्मेंद्र और जितेंद्र काम के बाद घर पहुंचे तो पत्नियों को झगड़ा करता देख वह दोनों भी आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई धर्मेंद्र ने छोटे भाई जितेंद्र पर ताबड़तोड़ डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जब तक आसपास के लोग मामले को समझ पाते, इससे पहले धर्मेंद्र ने जितेंद्र की पीट-पीटकर मार डाला। वहीं मृतक जितेंद्र की पत्नी मीरा ने बताया कि ससुर की मौत के बाद 5 भाइयों के हिस्से में 12-12 फिट जमीन आई थी। 

पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
मृतक की पत्नी ने बताया कि धर्मेंद्र शुरू से ही जमीन के लिए लड़ाई झगड़ा किया करता था। धर्मेंद्र छोटे भाई जितेंद्र की एक फीट जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थी। वहीं रात को झगड़े के दौरान लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया गया है कि मृतक जितेंद्र निषाद पेंटिंग का काम करता था। पांचों भाई मजदूरी करते हैं और इनमें से किसी की भी माली हालत ठीक नहीं है। वहीं मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोरखपुर में बिना बेहोश किए हाथ-पैर बांधकर किया ऑपरेशन, पीड़ित महिला ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म