बारिश के लिए अजब-गजब टोटका, गोरखपुर में कराई मेढ़कों की शादी

Published : Jul 20, 2022, 09:00 AM ISTUpdated : Jul 20, 2022, 09:45 AM IST
बारिश के लिए अजब-गजब टोटका, गोरखपुर में कराई मेढ़कों की शादी

सार

यूपी के गोरखपुर जिले में बारिश कराने के लिए लोगों ने दूल्हा मेढ़क और दुल्हन को मेढ़की बना दिया। दोनों की शादी वैदिक मंत्रोचारण के बीच कराई गई। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस अनोखे टोटके के बाद से लोगों को उम्मीद है कि जोरदार बारिश होगी।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने से पूरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। मौसम में गर्मी और उमस से लोगों को व्याकुल कर दिया है। इसलिए लोगों ने बारिश कराने के लिए तरह-तरह के टोटके आजमा रहे हैं। गर्मी से परेशान लोग बारिश कराने के लिए टोटके कर इंद्र देवता को मनाने का पूरा प्रयास कर रहे है। इसी प्रकार का एक मामला यूपी के जिले गोरखपुर से सामने आया है, जहां पर एक अनोखी शादी कराई गई है। इस दौरान पूरे वैदिक मंत्रोचरण के साथ शादी के रस्में निभाई गई। लेकिन इसे देखकर हर कोई दंग रह गया क्योंकि यहां पर दूल्हा मेंढक और दुल्हन मेंढ़की बनी थी।

अनोखे टोटके के बाद लोगों को बारिश होने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार शहर के कालीबाड़ी मंदिर में मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई गई ताकि इंद्र देवता को प्रसन्न किया जा सके। पूर्वांचल में बारिश नहीं होने से हाहाकार मचा हुआ है। किसानों के साथ आम जनमानस भी बेहद परेशान हो रहा है। लोग अजीबो-गरीब के टोटके कर बारिश कराने के हर संभव प्रयास करने में लगे हुए है। इस टोटके से लोगों को उम्मीद है कि इलाके में जोरदार बारिश होगी। कुछ दिनों पहले मौसम में बदलाव लाने के लिए एक गांव की महिलाओं ने विधायक को कीचड़ से नहलाया था, ताकि बारिश हो सके। इंद्र देवता की मेहरबानी यूपी के लोगों पर भी हो जाए। बारिश के बाद लोगों को राहत भी मिलेगी।

बारिश कराने के लिए गांव की महिलाएं कर रही पूजा-पाठ
इस शादी को जो भी देख रहा था, वह सभी लोग दंग रह गए। मेंढक और मेंढ़की की शादी कराने के बाद महिलाओं को पूरा भरोसा है कि अब भगवान इंद्र देवता जरूर खुश होंगे और बारिश होगी। इतना ही नहीं लोग इस शादी में बिल्कुल वैसे ही तैयार होकर आए थे, जैसे किसी अन्य शादी में तैयार होकर जाते है। बारिश नहीं होने पर ट्यूबेल सूख रहे हैं, जिससे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह से गांवों में भी बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा पाठ कर रही हैं। एक साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं गांव से बाहर निकल कर इंद्र देवता को खुश करने के लिए पूजा पाठ कर रही हैं।

हरदोई: 'पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती' सुसाइड नोट लिखकर युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

जौनपुर में 30 वर्षीय बेटे की चिता को मां ने लगाई आग, यह मार्मिक दृश्य देख हर आंख में भर आए आंसू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट