गोरखपुर में तबादले के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं खाली कर रहे आवास, विभाग उठाने जा रहा है बड़ा कदम

गोरखपुर में पुलिसकर्मी ही अवैध कब्जाधारी कहला रहे हैं। यहां तबादले के बाद भी पुलिसकर्मी आवास पर जमे हुए हैं। इन पुलिसकर्मियों के आवास की बिजली काटे जाने की तैयारी अब चल रही है। इसी के साथ विभाग उनसे आवास का किराया भी वसूलेगा। 
 

Gaurav Shukla | Published : May 24, 2022 9:55 AM IST / Updated: May 24 2022, 03:26 PM IST

रजत भट्ट

गोरखपुर: जनपद में पुलिसकर्मियों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी ही अवैध कब्जाधारी कहला रहे हैं। दरअसल यह मामला ऐसा है कि यह पुलिसकर्मी किसी की जमीन या किसी के घर को कब्जा कर रहे हैं। मामला पुलिस लाइन के आवास का है। जहां पुलिसकर्मियों का तबादला होने के बाद भी पुलिसकर्मी उस आवास को छोड़ नहीं रहे हैं और उसमें कब्जा करके अभी भी रह रहे हैं। लेकिन अब इसका संज्ञान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया है। अब इन आवासों को खाली कराने के लिए बिजली काटी जाएगी। वहीं पहले भी इन लोगों को नोटिस जा चुका है और साथ ही साथ वैसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर किराया वसूलने की तैयारी भी की जा चुकी है। उनके वेतन से ही आवास के किराए की वसूली की जाएगी।

Latest Videos

30 मई तक इन आवासों की काटी जा सकती है बिजली
जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हो चुका है। और वह अभी भी अपने आवास में अवैध कब्जा करके रह रहे हैं तो उनकी बिजली काटने का निर्देश एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने दिया है। इससे पहले भी एसपी सिटी ने तिवारीपुर और राजघाट थाने के निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से रह रहे पुलिसकर्मियों के आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस दिलवाया था।

पुलिस लाइन में आवास खाली कराने का सिलसिला जारी
इसी प्रकार पुलिस लाइन के 160 पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया है जो तबादले के बाद भी अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। तो वहीं 40 से अधिक पुलिसकर्मियों से आवास खाली भी कराया जा चुका है। और पुलिस लाइंस में आवास खाली कराने का सिलसिला भी शुरू है। और वही एसएसपी विपिन ताडा के दिशा निर्देश पर इन कब्जाधारी पुलिस कर्मियों के वेतन से किराया भी वसूला जा रहा है।

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh