गोरखपुर में शादी को लेकर अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शादी करके पत्नी को अपने ही मामा को सौंप दिया। करीब तीन महीने तक उसकी पत्नी मामा के साथ रही। जब युवती ने जिद्द की तो उसको मायके छोड़ा गया।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल शहर के गुलरिहा इलाके की रहने वाली युवती की शादी उसके पड़ो में रहने वाली महिला ने गोंडा जिले के एक युवक से तय कराई थी। युवक से शादी होने के बाद उसने पत्नी को अपने मामा को सौंप दिया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं दुल्हन बनी युवती करीब तीन महीने तक युवक के मामा के साथ रही। उसके बाद उसने मायके जाने की जिद्द की तो आरोपी युवक उसे मायके लेकर गया।
शादी के दिन दूसरे युवक से कराई शादी
जानकारी के अनुसार शहर की गुलरिहा इलाके की रहने वाली युवती की शादी गोंडा जिले के एक युवक से तय हुई थी। जिसके बाद बांसस्थान मंदिर में बारात पुहंची तो दूल्हा दूसरा था, जिसे देखकर लड़की पक्ष के लोग हैरान हो गए। इसपर युवती के परिजनों ने आपत्ति जताई तो लड़का पक्ष के लोगों ने बताया कि उसको मिर्गी आती है इसलिए उसे नहीं लाया गया। बारात में आए दूसरे युवक के साथ युवती की शादी करा दी गई। शादी के बाद युवती गोंडा चली गई। वहां पहुंचने के बाद युवक ने उसे घर पहुंचा दिया।
युवती के जिद्द करने पर छोड़ा उसके घर
वहीं युवती के अनुसार रात को कमरे में दूल्हे की जगह उसके मामा आया तो वह देखकर दंग रह गई। इतना ही नहीं उसने इसका विरोध किया तो परिवार के लोगों ने जबरन अधेड़ उम्र के मामा के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस बीच लगातार उसे प्रताड़ित किया गया जा रहा था। उसने अपने मायके जाने की जिद्द की तो दूल्हे का मामा ही उसके घर तक छोड़ने गया। इस घटना की जानकारी होने पर युवती के स्वजन ने आरोपित को रस्सी से बांधकर पीटने के बाद गुलरिहा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।
आरोपित को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
गुलरिहा पुलिस शादी करने वाली महिला के साथ ही आरोपित मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा उमेश बाजपेई ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल गोंडा होने की वजह से मुकदमा वहीं दर्ज होगा। शहर के इस मामले के सामने आने से चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस प्रकार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवती, महिलाएं, मासूम हैवानियत की शिकार होती जा रही है।
सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत