हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दे सकती है सरकार, अभी नहीं हटाए पोस्टर, CM ने कही ये बातें

लखनऊ में हाईकोर्ट के आदेश से उपजे हालात पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लोकभवन में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और न्याय विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें अदालत के रुख को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

Ankur Shukla | Published : Mar 10, 2020 4:55 AM IST / Updated: Mar 17 2020, 08:46 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।  हालांकि एक समाचार पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार अभी हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है, जो भी निर्णय लिया जाएगा वो उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में लिया जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने लखनऊ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के फोटो लगे बैनर व पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों से हटाने का आदेश देते हुए 16 मार्च को जिलाधिकारी लखनऊ व महानिबंधक से अनुपालन रिपोर्ट तलब की है। 

लोक भवन में अफसरों की हुई मीटिंग
लखनऊ में हाईकोर्ट के आदेश से उपजे हालात पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लोकभवन में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और न्याय विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें अदालत के रुख को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

Latest Videos

इसी हफ्ते फैसला लेने की उम्मीद
सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के मसले पर सरकार शीर्ष अदालत के अधिवक्ताओं से भी विधिक परामर्श लेगी। होली के मौके पर मुख्यमंत्री अपने गृह जिले गोरखपुर में हैं। राज्य सरकार के पास कोर्ट के आदेश पर अमल करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय है। मुख्यमंत्री के लखनऊ वापस लौटने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?