इन चार बैच के IAS अफसरों को नये साल पर तोहफा दे सकती है सरकार, चल रही तैयारी


1988, 1995, 1998, 2004 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल सकता है। कुछ अफसर प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनेंगे। कुछ अफसर सचिव कमिश्नर से प्रमुख सचिव बनेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 5:43 AM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । सरकार नए साल पर चार बैच के आईएएस अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा दे सकती है। इसके लिए सरकार के स्तर से कवायद की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 1988, 1995, 1998, 2004 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिल सकता है। कुछ अफसर प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनेंगे। कुछ अफसर सचिव कमिश्नर से प्रमुख सचिव बनेंगे।

अपर मुख्य सचिव की दौड़ में हैं यह
अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला नवनीत कुमार सहगल, एस राधा चौहान, अरविंद कुमार, टी वेंकटेश, मनोज कुमार सिंह एसपी गोयल,देवेश चतुर्वेदी मोनिका एस गर्ग,आराधना शुक्ला संजय भूसरेड्डी , सुरेश चंद्रा प्रमोट हो सकते हैं। 

ये बन सकते हैं प्रमुख सचिव 
प्रमुख सचिव के तौर पर आशीष कुमार गोयल, मृत्युंजय कुमार नारायण, संतोष यादव मोहम्मद मुस्तफा, आमोद कुमार संजय प्रसाद , मुकेश मेश्राम, के रवि नायक प्रमोट हो सकते हैं।


कमिश्नर की रेस में हैं यह अफसर
कमिश्नर के तौर पर अनामिका सिंह, डॉ रोशन जैकब विजय विश्वास पंत, डॉ राजशेखर गौरव दयाल ,डॉक्टर बलकार सिंह प्रमोट हो सकते हैं।

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!