ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रमोट हो सकते हैं 30 लाख स्टूडेंट्स,चल रही कुछ ऐसी तैयारी

Published : May 16, 2021, 06:14 PM ISTUpdated : May 16, 2021, 06:15 PM IST
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रमोट हो सकते हैं 30 लाख स्टूडेंट्स,चल रही कुछ ऐसी तैयारी

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई सेमेस्टर प्रक्रिया के तहत होती है, उनके भी 1 से 5वें सेमेस्टर तक के एग्जाम नहीं कराने की तैयारी है। हालांकि फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम भी जून या जुलाई में हो सकते हैं। इनमें बीटेक, फार्मेसी, मैनेजमेंट जैसे कोर्स शामिल हैं। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे करीब 30 लाख स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर आ रही है। इस बार भी राज्य सरकार ग्रेजुएशन में फर्स्ट और सेकेंड ईयर वालों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम प्रमोट करने की तैयारी की है। जबकि ग्रुजएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को परीक्षाएं देनी होंगी, जो जून-जुलाई में हो आयोजित की जा सकती हैं। इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स शामिल हैं। फिलहाल, तीन कुलपतियों की कमेटी बनाकर इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद सरकार इसका ऐलान कर सकती है।

स्टूडेंट के करियर को लेकर होंगे फैसले
प्रदेश सरकार ने तीन कुलपतियों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक राय, कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह शामिल हैं। खबर है कि जल्द ही कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स के करियर को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला लिया जाएगा।

फाइनल सेमस्टर का ही कराया जा सकता है एग्जाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई सेमेस्टर प्रक्रिया के तहत होती है, उनके भी 1 से 5वें सेमेस्टर तक के एग्जाम नहीं कराने की तैयारी है। हालांकि फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम भी जून या जुलाई में हो सकते हैं। इनमें बीटेक, फार्मेसी, मैनेजमेंट जैसे कोर्स शामिल हैं। 


(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद