30 हजार के लिए दादा बना कातिल, दुधमुंही पोती को मारडाला, पोते की हालत नाजुक


रश्मि के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के आने से पहले आरोपी मौके से भाग गया। ग्रामीण दोनों मासूम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। जबकि, वंश की हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

झांसी (Uttar Pradesh) । उधार के रुपए मांगने पर दादा ने दुधमुंही पोती की हत्या कर दी, जबकि पोते की डंडे से पिटाई कर दी। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से दादा फरार है। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि उधार के 30 हजार रुपये मांगने पर आवेश में आकर चचेरे दादा ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना सीपरी थाना क्षेत्र के अंबाबाय में हुई।

इस तरह शुरू हुआ विवाद
कमलेश विश्वकर्मा बढ़ई है। सोमवार सुबह वह काम पर गया था। घर पर उसकी पत्नी रश्मि व बच्चियां थीं। सुबह करीब नौ बजे रश्मि साफ-सफाई कर रही थी, तभी  कमलेश का चाचा घर आया और उधार दिए 30 हजार रुपये मांगने पर रश्मि से विवाद करने लगा। गाली गलौज की। 

Latest Videos

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार गुस्से में भरे आरोपी ने घर में पड़े डंडे उठाकर चारपाई पर सो रही एक माह की पोती भावना और तीन वर्षीय पोते वंश के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही भावना की मौत हो गई जबकि, वंश गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मां के चिल्लाने पर भागा हत्यारा
रश्मि के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के आने से पहले आरोपी मौके से भाग गया। ग्रामीण दोनों मासूम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। जबकि, वंश की हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result