ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

Published : Oct 09, 2022, 06:49 PM IST
ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की हुई मौत, आक्रोशित होकर परिजन ने जमकर किया हंगामा

सार

ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से 5वीं के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। उसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं परिजन टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले ग्रेटर नोएडा में शिक्षक की पिटाई से पांचवीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उसके घरवालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीचर ने कक्षा में उन सभी बच्चों को दो-दो डंडे मारे थे जो फेल हुए थे। 13 साल के बच्चे की अचानक से तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मारने के बाद छात्र को होने लगी उल्टी
जानकारी के अनुसार 13 साल का बच्चा शहर के ग्राम बंबावड़ के कैप्टन सांवलिया पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। वह शुक्रवार को भी स्कूल में पढ़ने गया था। इस दिन कक्षा में टीचर ने फेल होने पर छात्र को डंडे से पीटा लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी हालत खराब होने लगी। शिक्षक के द्वारा डंडे मारने के बाद उल्टियां होने लगी। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने उसके घरवालों को दी। उसके बाद परिजन और स्कूल स्टाफ बच्चे को लेकर दादारी में प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने की वजह से छात्र को दिल्ली के सरकारी अस्पताल लोकनायक में भर्ती कराया। 

पहले से ही बीमार था मृतक छात्र
मृतक छात्र के आक्रोशित परिजन ने रविवार को आरोपी शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने शिक्षकी की गिरफ्तारी को लेकर मांग की है। इसकी सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर टीचर के मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना यह भी है कि टेस्ट में कुछ बच्चे फेल हो गए थे जिसके बाद सभी छात्रों को दो-दो छड़ी मारी गई थी। आगे कहती है कि उसके कुछ समय बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई। यह छात्र पहले से बीमार था।

बिजनौर: गांव के बाहर जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, लापता होने के बाद इस हालत में देख हर कोई हुआ हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट