ग्रेटर नोएडा:  हाड़ कंपाने वाली ठंड में नवजात झाड़ियों में फेंक गए मां-बाप, SHO की पत्नी ने ऐसे बचाई जान

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक नवजात बच्ची भीषण ठण्ड में मां-बाप ने झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस को बच्ची कपड़ों में लिपटी मिली थी। जिसके बाद SHO की पत्नी ने नवजात बच्ची को अपना दूध पिलाते हुए मिशाल की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2022 4:50 AM IST

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से अमानवीय मामला सामने आया है। बता दें कि भीषण ठण्ड में एक मां-बाप ने अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची कपड़ों में लिपटी मिली। इस दौरान नवजात की ठण्ड और भूख से हालत खराब थी। जिसके बाद एक एसएचो की पत्नी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए नवजात को अपना दूध पिलाया। जिसके बाद नवजात की हालत में सुधार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नॉलेज पार्क एरिया में 20 दिसंबर को झाड़ियों के बीच एक बच्ची मिली थी।

SHO की पत्नी ने कराया ब्रेस्ट फीडिंग
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को लेकर थाने चली आई। ठण्ड और भूख की वजह से बच्ची रो रही थी। तभी SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बच्ची को अपना दूध पिलाकर उसकी जान बचाई। SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया कि शारदा हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में किसी ने नवजात बच्ची को फेंक दिया था। बच्ची काफी भूखी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कोई व्यक्ति मासूम बच्चे के साथ ऐसा कर सकता है। 

Latest Videos

अस्पताल मे किया जा रहा बच्ची का इलाज
ज्योति सिंह ने कहा कि अगर बच्चों को पालने में किसी को कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो उसे ऐसे फेंकने की बजाय किसी सेफ जगह जैसे अनाथालय या फिर NGO में दे दे। जिससे कि बच्चे की सही देखभाल हो सके। वहीं पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के माता-पिता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर फिलहाल उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में झाड़ियों में किसने छोड़ा इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं SHO की पत्नी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। 

नोएडा एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ कई फीट नीचे गिरी बस, गहरी खाई में गिरने से 1 की मौत व 15 गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन