शादी करने के लिए 2500 किमी दूरी तय कर आया था दूल्हा, लेकिन मिला 14 दिन का 'वनवास'

यूपी के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हे का 2500 किमी सफर तय कर निकाह के लिए आना बेकार हो गया। बिना परमीशन निकाह के लिए आये दूल्हे को प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 1:03 PM IST / Updated: Jun 11 2020, 06:37 PM IST

हापुड़(Uttar Pradesh).  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू  है, लेकिन पूर्व निर्धारित विवाह आयोजन प्रशासन से आदेश लेकर किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से विवाह में सम्मिलित होने वाले लोगों की संख्या भी निर्धारित की गई है। यूपी के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हे का 2500 किमी सफर तय कर निकाह के लिए आना बेकार हो गया। बिना परमीशन निकाह के लिए आये दूल्हे को प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया। दूल्हे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ऐसे में अब क्वारंटीन अवधि पूरी होने व जांच रिपोर्ट आने के बाद ही निकाह हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली के गांव मुरादपुर में 10 जून को एक युवक का निकाह होना था। दूल्हा तमिलनाडु में रहता है, जो यहां 26 अप्रैल से आया हुआ था। इसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं दी गई थी। युवक को बरात लेकर बुलंदशहर के स्याना गांव जाना था, लेकिन गांव की निगरानी टीम ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी।  सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो पता चला कि दूल्हा तमिलनाडु से आया है। जिसके बाद उसका स्वास्थय परीक्षण की सूची में रिकार्ड देखा तो नहीं मिला। जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने सूचना एसडीएम को दी।

पुलिस ने भेजा क्वारंटीन सेंटर 
मामले में एसडीएम विजय वर्धन ने बताया कि निकाह हुआ नहीं था बल्कि तैयारी थी। परंतु झूठ बोलकर तमिलनाडु से आया युवक निकाह कर रहा था। जिसको राजकुमार डिग्री कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही निकाह होगा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामला सामने आने के बाद गांव में चर्चा का दौर जारी है।

Share this article
click me!